मुँगेली
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने खर्राघाट मंदिर परिसर के आसपास मास मदिरा दुकान हटाने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन,,

मुंगेली ✍🏻विश्व हिन्दू परिसद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने खर्राघाट मंदिर परिसर के आसपास खर्राघाट में स्थित शंकर मंदिर जो कि एक पर्यटन स्थल है जो कि लाखों हिंदुओं का धार्मिक स्थल है जिसके (मंदिर परिसर) के आसपास मांस और चखना सेंटर दुकान खोला गया है चखना सेंटर वालों को मंदिर परिसर के पास दुकान खोलने के लिए मना भी किया गया समझाया भी गया लेकिन उनके नहीं मानने पर आज04/03/25 को मंदिर परिसर के आसपास लगाए जा रहे मांस और चखना सेंटर दुकान को हटाये जाने के संबंध में कलेक्टर जिला मुंगेली को अपर कलेक्टर मुंगेली के माध्यम से आवेदन दिया गया है

Advertisement





