छत्तीसगढ़ सरकार को जल्द मिलने वाले है 2 नए मंत्री:मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही संसदीय सचिवों की घोषणा जल्द

रायपुर खास ख़बर ✍🏻छत्तीसगढ़ में निगम-मंडल आयोग में नियुक्ति के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही संसदीय सचिवों की घोषणा भी 10 अप्रैल तक कर दी जाएगी। राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश आज मंगलवार को रायपुर पहुंच रहे हैं। उनके साथ प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन भी आने वाले हैं। माना जा रहा है कि मंत्रियों के नामों के साथ ही संसदीय सचिवों के नामों की भी घोषणा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में संसदीय सचिव बनाने की परंपरा रमन सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई थी जिस पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति की थी। इसे लेकर काफी विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई थी। इसके बाद भूपेश सरकार में भी 13 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया गया था।
दो नए मंत्रियों का ऐलान भी
छत्तीसगढ़ सरकार को जल्द ही दो नए मंत्री मिलने वाले हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने दो नए मंत्रियों के नामों को बातचीत के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार के संकेत मिले हैं। बताया गया है कि तीन बार कैबिनेट मंत्री रह चुके अमर अग्रवाल चौथी बार मंत्री बनाए जा सकते हैं । जबकि पहली बार दुर्ग विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे गजेंद्र यादव को भी कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है । इसी तरह दुर्ग से पहली बार चुनकर आए विधायक है गजेंद्र यादव आरएसएस बैकग्राउंड से आने वाले यादव के पिता बिसराराम यादव संघ का बड़ा चेहरा हैं। वहीं बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद से उनके कुछ विभाग अभी सीएम साय के पास है। मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही विभागों का बंटवारा भी किया जाएगा। दरअसल साय कैबिनेट का जब गठन हुआ तो मुख्यमंत्री सहित 12 मंत्री थे। प्रदेश में 13 मंत्रियों को कैबिनेट में रखा जाता रहा है। लोकसभा चुनाव के समय बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद वर्तमान में सरकार में 11 मंत्री ही काम कर रहे हैं।