आज के राशिफल

सोमवार 30 सितम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन


मेष- किसी भूले बिसरे साथी से मुलाकात होगी. कामकाज में शिथिलता रहेगी. अतिथि आगमन हो सकता है. खर्च पर नियंत्रण रखें हितकर रहेगा. अतिथि आगमन होगा.

वृषभ– विरोधियों से कडे़ मुकाबले की आशंका है, सत्संग का लाभ होगा. नवीन योजनाओं का विस्तार होगा. प्रगतिवर्धक समाचार मिलेंगे. आय से खर्च अधिक होगा.

मिथुन– छोटी मोटी जरूरतों पर धन व्यय होगा. मनोरंजक यात्रा का योग है. उत्तरदायित्यों की पूर्ति होगी. स्थान परिवर्तन का योग है.

कर्क– व्यापार के क्षेत्र में नये अवसर प्राप्त होंगे. कामकाज में मन लगेगा. संतानपक्ष से सहयोग मिलेगा. प्रियजनों से भावनात्मक पीड़ा होगी.

सिंह– मेहनत करने से ही सफलता के आसार हैं. भाग्य आपका साथ देगा. पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी. मानसिक सुख संतोष रहेगा.

कन्या- स्वास्थ्य का विशेष तौर पर ध्यान रखें. अस्वस्थ्यता एवं आलस्य का अनुभव होगा. योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें. सफलता अवश्य प्राप्त होगी.

तुला– कानूनी मामले के कार्यो में सावधानी से निर्णय करें, शत्रु वर्ग पराजित होगा. प्रियजनों के कारण भावनात्मक कष्ट होगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

वृश्चिक– कार्यक्षेत्र में भाग्य साथ देगा. किसी आवश्यक कार्य हेतु यात्रा होगी. शिक्षा से संबंधित कामकाज बनेंगे. संतान के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी.

धनु– धार्मिक कार्य पूजा पाठ में मन लगेगा, सामाजिक कार्य या किसी उत्सव में भाग लेंगे, वाहन का प्रयोग करते समय सावधानी रखें. कोर्ट कचहरी आदि के मामले में निणर््ाय आपके पक्ष में रहेगा.

मकर– व्यापार व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता के आसार हैं, पुमकर समस्या हल होने का योग है. पुरूषार्थ के कार्यो में अच्छी सफलता मिलेगी. मित्र मिलन होगा.

कुम्भ– दोस्तों के माध्यम से पुराने विवादों का हल होगा. धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी. आर्थिक समस्या का समाधान होगा. कुटुम्बियों का सुख रहेगा.

मीन– अप्रत्याशित घटनायें होंगी. काम में मन नहीं लगेगा. दाम्पत्य जीवन में प्रसन्नता रहेगी. दिनचर्या अनुकूल रहेगी. चिन्ता दूर होगी. खानपान पर संयम रखें.

व्यापार-भविष्य:-
आश्विन कृष्ण त्रयोदशी को मघा नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, पीतल, लोहा, शेयर खली, बिनौला, जीरा, धनियां, लालमिर्च, हल्दी, मैथी, के भाव में तेजी होगी. गुड़ खांड़ में नरमी रहेगी. भाग्यांक 3715 है.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक स्वस्थ्य, सुन्दर, सुशाील, होगा. शिक्षा उत्तम रहेगी. नौकरी में अच्छी सफलता प्राप्त करेगा. इनकी विचारधारा स्वतंत्र रहेगी, माता पिता को सुखी रखेगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में तीर्थ यात्रा होगी, तथा धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी. नवीन योजनाओं में पॅूजी निवेश होगा. वर्ष के मध्य में सामाजिक कार्यो में ख्याति प्राप्त होगी. नवीन योेजनाओं में विचार विमर्श होगा. वर्ष के अन्त में शत्रु पक्ष प्रबल रहेगा. मन व्यथित रहेगा. अत्याधिक परिश्रम करना होगा. धार्मिक कार्याे में धन व्यय होगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियो को आर्थिक कार्यो में लाभ होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को व्यर्थ वाद विवाद से छुटकारा मिलेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को अधिक परिश्रम करना होगा. कर्क राशि कें व्यक्तियों को धार्मिक कार्यो में उत्साह बना रहेगा. व्यक्तित्व का विकास होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को भोग विलास में व्यय होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक समस्याओं से मन अशांत रहेगा. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों के लिये समय अच्छा रहेगा.

पंचांग:-
रा.मि. 08 संवत् 2081 आश्विन कृष्ण त्रयोदशी चन्द्रवासरे रात 7/16, मघा नक्षत्रे दिन 8/0, शुभ योगे रात 3/27, गर करणे सू.उ. 6/5 सू.अ. 5/55, चन्द्रचार सिंह, पर्व- त्रयोदशी श्राद्ध, शु.रा. 5,7,8,11,12,3 अ.रा. 6,9,10,1,2,4 शुभांक- 7,9,3.


Advertisement

Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!