मच्छरों का आतंक, नगर पालिका की लापरवाही को लेकर लोगों में भारी आक्रोश

चिन्हांकित वार्डों में बडे नेताओं का दबाव होने से एक वार्ड में दो से तीन बार हो रही है फॉगिंग
खर्रीपारा, काली माई शंकर परमहंस वार्ड जैसे कई वार्डो में मच्छरों की बनी है बड़ी समस्याएं
खबरदार न्यूज़ ✍🏻// मुंगेली शहर में मच्छरों का आतंक और नगर पालिका की लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि चिन्हांकित वार्डों में बड़े नेताओं का दबाव होने से एक ही वार्ड में लगातार दो से तीन बार फॉगिंग हो रही है तो वही अन्य वार्ड खर्रीपारा, काली माई वार्ड जैसे कई वार्डो में अभी तक एक बार भी फॉगिंग नही हुआ है। जिसके कारण बाकी इलाकों में मच्छरों की समस्या बनी हुई है। नगर पालिका अधिकारी कर्मचारियों को कॉल के माध्यम से जब अवगत कराया गया तो उन्हे अपने कर्मचारी से बात करने की बात कहते नजर आ रहे है। तो वहीं कर्मचारी काम बहुत ज्यादा होने की वजह बता रहे है।
नगर पालिका के कर्मचारी ने बताया कि फॉगिंग मशीन में डीजल की खपत अधिक होती है। इसके कारण पूरे शहर में फॉगिंग कराना संभव नहीं है। लेकिन शहरवासियों का कहना है कि मच्छरों की समस्या पूरे नगर में है, ऐसे में सिर्फ कुछ वार्डों में फॉगिंग कराना उचित नहीं है। रात में बिजली कटौती और मच्छरों के आतंक से लोग दोहरी परेशानी झेल रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि नगर पालिका को पूरे शहर में फॉगिंग करानी चाहिए, ताकि सभी वार्डों में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से राहत मिल सके।