जल जीवन मिशन के तहत खोदे गए गड्ढों की शीघ्र मरम्मत कराएं – कलेक्टर
अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई के दिए निर्देश
मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻// जिला कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर राहुल देव ने आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी। जनदर्शन में कुल 220 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें लोरमी विकासखण्ड के ग्राम औराबांधा के चेतन साहू ने जल जीवन मिशन के तहत खोदे गए गड्ढों की मरम्मत कराने की मांग की। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। वहीं सूदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम जाकड़बांधा के ग्रामीणों के द्वारा ग्राम में नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने की मांग पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा। इसी तरह ग्राम कंतेली में मिनी स्टेडियम की जमीन से अतिक्रमण की शिकायत पर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारी को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि में अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जनदर्शन में बाजारपारा लोरमी के प्रकाश श्रीवास ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत स्वरोजगार के लिए ऋण दिलाने, ग्राम पैजनिया के अमित कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण कराने, मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम सिंघनपुरी के ग्रामीणों ने नया ट्रांसफार्मर लगाने, ग्राम धरमपुरा के ग्रामीणों ने गॉव मंे पेयजल की समस्या से निजात दिलाने, ग्राम नुनियाकछार के श्यामू राम पात्रे ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम जरहागांव के शशीकुमार कश्यप ने अपनी भूमि का फौती, नामांकन एवं सीमांकन कराने, पथरिया विकासखण्ड की पूर्णिमा ने विवाह उपरांत अपने मायके ग्राम सेंदरी से राशनकार्ड से नाम कटवाने, शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल पेण्ड्री स. के प्रधानपाठक ने स्कूल पहुंच मार्ग को सीसीरोड बनवाने, ग्राम पेण्ड्री स. गौकरण काठले ने भूमि रकबा सुधार कराने एवं नया पर्ची बनवाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबधित आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए नियमानुसार निराकरण के लिए आश्वस्त किया।
राज्य स्तरीय कराटे में चयनित 23 बच्चों को किया सम्मानित
जनदर्शन के दौरान कलेक्टर ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित 23 बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट, पेन व गुलाब फूल देकर उनका उत्साहवर्धन किया। जिला कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि जिले के विभिन्न स्कूलों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत छात्राओं को कराटे में प्रशिक्षित किया गया था, जिसमें से 23 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ये सभी बच्चे बिलासपुर में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
कलेक्टर ने श्रीमती रामकुमारी साकत को प्रदान किया अनुकम्पा नियुक्ति पत्र
जनदर्शन में कलेक्टर राहुल देव ने श्रीमती रामकुमारी साकत को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किया और बेहतर कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन किया। पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डॉ. आर. एम. त्रिपाठी ने बताया कि श्रीमती साकत के पति देवसिंह साकत पट्टीबंधक वर्ग 02 के पद पर पदस्थ थे। उनका आकस्मिक निधन हो जाने के कारण श्रीमती रामकुमारी साकत को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।