Breaking

09 लाख से अधिक मुल्य के ब्राउन शुगर सहित 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मुंगेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता


अन्तर्राज्यीय ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार

46 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती 9,20,000 रूपये जप्त

तस्करी में प्रयुक्त वाहन अर्टिगा कार क्रमांक CG 28K 4790 भी जप्त

जिला गठन के बाद नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर के विरूद्ध मुंगेली में पहली कार्यवाही

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नशे के अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देश के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर संजीव शुक्ला (भापुसे) के दिशा-निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भापुसे) के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के पर्यवेक्षण में कल दिनांक 13.10.2024 को जिले के साइबर सेल की टीम एवं थाना जरहागांव को मुखबीर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग के अर्टिगा वाहन में कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुये अंबिकापुर-बिलासपुर से मुंगेली की तरफ आने वाले हैं।

सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घेराबंदी एवं धर पकड़ हेतु अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग टीम को तैनात किया गया। इसी दौरान शाम तकरीबन 4-5 बजे के मध्य बिलासपुर तरफ से एक अर्टिगा कार क्रमांक CG 28K 4790 आते दिखी जिसे पूर्व से तैनात पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका गया। कार में 06 व्यक्ति सवार थे। NDPS एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये कार एवं उसमें सवार व्यक्तियों की विधिवत् तलाशी ली गई। कार के अंदर रखे कैरी बैग के अंदर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिलने पर सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन अर्टिगा कार को जप्त किया गया।

आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अवैध ब्राउन शुगर को दीगर राज्य से पहले बस में लेकर आये उसके बाद अंबिकापुर-कोरबा के सीमा से अन्य साथियों के साथ कार के माध्यम से तस्करी करते हुये मुंगेली आ रहे थे। अपचारी बालक सहित अन्य 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

-:: गिरफ्तार आरोपियों का नाम :-

(01) आनन्द उर्फ भूरू यादव पिता हेम कुमार उम्र 20 साल साकिन मल्हापारा मुंगेली (02) संदीप गोस्वामी पिता मनोज उम्र 21 साल साकिन बुधवारी बाजार मुंगेली

(03) सुनील जायसवाल पिता गणेश उम्र 24 साल साकिन नंदी चौक शंकर मंदिर के पास

(04) प्रिंशु गुप्ता पिता प्रभात गुप्त उम्र 23 साल साफिन गोलबाजार मुंगेली

(05) आसुतोष जायसवाल पिता रमेश उम्र 25 साल साकिन परमहंस वार्ड मुंगेली

-:: जप्ती :-

कुल अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 46 ग्राम कीमती 9,20,000 रूपये

(01) (02) अर्टिगा कार एवं मोबाईल कीमती 8 लाख 68 हजार रूपये

(03) कुल कीमती 17 लाख 88 हजार रूपये

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली संजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी जरहागांव उप निरीक्षक सुशील बंछोर, सउनि महादेव खुंटे, प्रधान आरक्षक महेश राज, सुशांत पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, सत्यम राजपूत एवं साइबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page