आपरेशन बाज के तहत मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे “आपरेशन बाज” के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुनवानी रोड पर स्थित कान्हा किराना दुकान के पास घेराबंदी कर एक स्कूटी सवार युवक को पकड़ा। आरोपी प्रभू साहू पिता राम साहू उम्र 22 वर्ष निवासी धरदेई थाना पथरिया, अपने कब्जे में एक बोरी में रखकर 22 पाव देसी प्लेन शराब और 08 पाव मसाला शराब कुल 30 पाव (5.400 बल्क लीटर) जिसकी अनुमानित कीमत 2650 रुपये है, परिवहन कर रहा था। साथ ही आरोपी के कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त काले रंग की स्कूटी मेस्ट्रो (सीजी 22 एल 5502) जिसकी कीमत 40,000 रुपये आंकी गई है, जब्त की गई। जब्त सामग्री और वाहन की कुल कीमत 42,650 रुपये बताई गई है।मामले में थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 204/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 23 सितंबर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुशील बंछोर, सहायक उपनिरीक्षक यशवंत डाहिरे, वीरभद्र सिंह, आरक्षक राहुल यादव, राकेश बंजारे, गिरिराज सिंह, रवि मिंज, हलिश गेंदले, राहुलकांत कश्यप, राजतिलक बंजारे और मिथलेश सोनवानी की अहम भूमिका रही।मुंगेली पुलिस ने साफ किया है कि अवैध शराब और नशे के कारोबारियों के खिलाफ यह सख्त अभियान जिले भर में लगातार जारी रहेगा





