मुंगेली (छत्तीसगढ़): सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रही एक छात्रा को कुचल दिया। हादसे में 13 वर्षीय छात्रा दुर्गा पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्गा स्थानीय सरकारी कन्या शाला में कक्षा 9वीं की छात्रा थी।
घर से स्कूल के लिए निकली थी दुर्गा
परिवार के मुताबिक, दुर्गा रोजाना की तरह अपनी साइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रही थी। आत्मानंद स्कूल के पास सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और कुचलते हुए निकल गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा,देखे वीडियो
चालक गिरफ्तार
हादसे की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 106/1 के तहत मामला दर्ज किया है।
चालक मध्यप्रदेश का, वाहन मालिक बिलासपुर का
पुलिस जांच में पता चला है कि ट्रक चालक मध्यप्रदेश का निवासी है, जबकि वाहन मालिक बिलासपुर का रहने वाला है जो कि अभी तक थाने में उपस्थित नहीं हुआ हैं। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
तेज रफ्तार बस और हाईवा बन रहे मौत का कारण
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिलासपुर रोड पर तेज रफ्तार में बिना किसी रोक-टोक के दौड़ रही बस और हाईवा वाहनों की वजह से अक्सर हादसे होते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस सड़क पर ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने और वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।
इस घटना ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक निगरानी के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जाएं