मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻यातायात नियमों का पालन कराने बर्ती जा रही है सख्ती
नगर के मुख्य चौक पड़ाव चौक मे यातायात पुलिस मुंगेलीप्रभारी अमित गुप्ता एक्शन मोड में
नव वर्ष के आगमन के मद्देनजर लोगो को यातायात नियमों को पालन कराने चलानी कार्यवाही कि जा रही है जिसमे मुख्य रूप से दुपहिया वाहनों मे तीन सवारी, नाबालिक बच्चों का वाहन चलाने,ड्रंक और ड्राइव करने वालों को चालान किया जा रहा है नशे मे वाहन चलाने वालों को ब्रिथ एनालिजार से टेस्ट किया जा रहा है
लोगोँ को समझाइस के साथ साथ चलानी कायवाही कर यातायात नियमों का पालन कराया जा रहा है