Breaking

27 साल की मॉडल की हत्या, गैंगस्टर संदीप गाडोली से था कनेक्शन, BMW में डेडबॉडी के साथ तीन अरेस्ट


गुरुग्राम: एक 27 साल की मॉडल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक मॉडल की पहचान दिव्या पाहुजा के तौर पर हुई है। पुलिस ने मॉडल की हत्या के इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार इन आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया।

होटल से नीले रंग की BMW में रखकर ले जा रहे थे

जब ये मॉडल की डेडबॉडी को होटल से नीले रंग की BMW में रखकर ले जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि मॉडल हरियाणा के गैंगस्टर रहे संदीप गाडोली की प्रेमिका थी। संदीप गाडोली का साल 2016 में गुरुग्राम पुलिस ने एनकाउंटर किया था। गुरुग्राम पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल भी खड़े हुए थे। पुलिस ने गुरुग्राम के जिस होटल में दिव्या पाहुजा की डेडबॉडी मिली है उसके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है।

संदीप गाडोली की तथाकथित प्रेमिका थी

गुरुग्राम पुलिस अनुसार मृतक दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के बलदेव नगर की निवासी थी। मॉडल दिव्या पाहुजा मारे गए गैंगस्टर संदीप गाडोली की तथाकथित प्रेमिका थी। गाडोली की फरवरी 2016 में मुंबई के एक होटल में एनकाउंटर किया गया था। पुलिस के मुताबिक दिव्या पाहुजा की हत्या की वारदात बीती रात गुरुग्राम के बस स्टैंड के पास स्थित सिटी होटल में हुई है।

:पुलिस मामले की जांच कर रही है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गुरुग्राम के डीसीपी पश्चिम भूपेंद्र सिंह सांगवान ने बताया कि हमने मृतक दिव्या पाहुजा की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच चल रही है। संदीप गाडोली का मुंबई के होटल में एनकाउंटर हुआ था। तो उस मामले में दिव्या इकलौती चश्मदीद थी। एनकाउंटर के मामले के तूल पकड़ने के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर गुरुग्राम पुलिस के पांच कर्मियों खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। इसमें दिव्या और उसकी मां सोनिया का भी नाम था।

सीसीटीवी देखी तो अपराध का खुलासा हुआ

पुलिस के अनुसार दिव्या की हत्या के मामले में गुरुग्राम के सिटी प्वांइट होटल के मालिक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार दिव्या के परिवार से पुलिस को सूचना मिली थी। बेटी अभिजीत जो सिटी प्वांइट होटल का मालिक उसके साथ गई है।

उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है बेटी लौटी नहीं है। इसके बाद जब पुलिस होटल पहुंची और वहां पर जांच की। इस दौरान सीसीटीवी देखी तो अपराध का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। दिव्या के परिवार ने गैंगस्टर संदीप गाडोली की बहन पर हत्या का शक जताया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page