फास्टरपुर प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फास्टरपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के छात्र-छात्राओं ने प्राथमिक विद्यालय मदनपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सादगी और गरिमा के साथ किया। समापन समारोह की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पूजन के साथ हुई। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण
मुख्य अतिथि शिक्षाविद् श्री सात्वकि सिंह परिहार ने NSS के महत्व और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “व्यक्ति का व्यक्तित्व विकास NSS का प्रमुख उद्देश्य है।” उन्होंने सरल और प्रेरणादायक शब्दों में स्वयंसेवकों को NSS के सेवा भाव और सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम अधिकारी श्री मोहन उपाध्याय ने स्वामी विवेकानंद के देश-सेवा और समाज-सेवा के आदर्शों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “नर सेवा ही नारायण सेवा है। समाज सुधार का प्रारंभ व्यक्ति के आत्म-सुधार से ही संभव है।”
स्थाई निर्माण कार्य
शिविर के दौरान NSS स्वयंसेवकों ने ग्रामवासियों के सहयोग से प्राथमिक शाला मदनपुर के लिए एक भव्य चबूतरा मंच का निर्माण किया। यह मंच विद्यालय और समुदाय के लिए स्थायी उपयोग में आएगा।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया:
• प्राचार्य एन. डी. कुर्रे
• एपीओ आकाश सिंह परिहार
• सरपंच श्रीमती सविता अंचल
• प्रधान पाठक देवेंद्र सिंह परिहार
• आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती प्रिया सिंह
• अन्य गणमान्य: मंगलम सिंह परिहार, संजय सिंह परिहार, पूरंजय सिंह परिहार, गीतेश अग्रवाल, सत्येंद्र गौतम, सुखदेव डाहिरे, धन सिंह ढिंढोरे।
NSS दल का योगदान
NSS दल नायिका माया चौहान और उप दल नायक योगेश डहरिया के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने शिविर के विभिन्न कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न किया। दल के सदस्य विकास साहू, गजेंद्र एवं अन्य स्वयंसेवकों का समर्पण प्रशंसनीय रहा।
समापन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रामबाबू मिश्र ने सभी अतिथियों, ग्रामवासियों, एवं NSS स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिविर की सफलता को सभी की सामूहिक मेहनत का परिणाम बताया।