Breaking

हार्ट अटैक आने पर अब 5 रूपये में बचेगी लोगों की जान, तैयार किया गया हृदय रक्षक दवाईयों का किट  


राजनांदगांव / कोरोना कल के बाद युवा वर्ग में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों को देखते हुए राजनांदगांव शहर की सेवा भावी संस्था उदयाचल धर्मार्थ चिकित्सालय द्वारा महज 5 रूपये में हृदय रक्षक गोलियों की किट तैयार की गई है। जिसके माध्यम से हार्ट अटैक आने पर त्वरित उपचार के दृष्टिकोण से इन दवाइयां को दिए जाने पर मरीज की जान बच सकती है।

बेतरतीब जीवन शैली, तनाव, मोटापा, उच्च रक्तचाप ,मधुमेह जैसी समस्याओं से पीड़ित व्यक्तियों में हार्ट अटैक की संभावना काफी बढ़ जाती है। कोरोना कल के बाद से हार्ट अटैक (heart attack) के मामलों में काफी इजाफा हुआ है, जिसे देखते हुए लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से राजनांदगांव शहर की सेवा भावी संस्था उदयाचल धर्मार्थ चिकित्सालय द्वारा दवाइयां का एक किट तैयार किया गया है, जिसे हार्ट अटैक (heart attack) आने की स्थिति में त्वरित उपचार के मद्देनजर दिया जाना है। उदयाचल द्वारा इस किट को महज 5 रूपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। यह किट आसानी से जेब में रखा जा सकता है। इस किट को बनाने के पीछे उद्देश्य को लेकर उदयाचल संस्था के संरक्षक पद्मश्री डॉ पुष्पराज बाफना का कहना है कि कोरोना कल के बाद से हार्ट अटैक के मामले काफी बढे़ हुए हैं। हार्ट अटैक आने पर त्वरित उपचार नहीं मिल पाने की वजह से लोगों की मौत हो रही है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए उदयाचल परिवार द्वारा हार्ट अटैक रोधी दवाइयां की किट तैयार की गई है। जिसे हार्ट अटैक (heart attack) आने की स्थिति में तुरंत देने पर व्यक्ति की मौत से बचा जा सकता है और दवाई देने के बाद उसे अस्पताल तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। डॉक्टर पुखराज बाफना का कहना है कि हार्ट अटैक के लक्षण छाती में दर्द, चक्कर, पसीना आना , हाथ और पीठ में दर्द महसूस होना है। ऐसी स्थिति में इस किट की दवाइयां को देकर व्यक्ति को बचाया जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page