त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन : 2025
कलेक्टर ने करही स्थित आदर्श मतदान केंद्र में किया मतदान, सेल्फी पॉइंट में खिंचवाई फोटो
मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻// जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण अंतर्गत मुंगेली विकासखंड में आज सुबह 07 बजे से मतदान शुरू हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने करही स्थित शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के आदर्श मतदान केंद्र में अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने मतदान केंद्र में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा केंद्र में बने सेल्फी पॉइंट में फोटो भी खिंचवाई। उन्होंने मतदान केंद्र की बेहतर साज-सज्जा और व्यवस्थाओं की सराहना की तथा शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

कलेक्टर श्री देव ने मुंगेली विकासखंड के छतौना मतदान केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और आमजनों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने कहा कि जिले में निष्पक्ष और पारदर्शी पंचायत चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई है तथा सभी मतदान केंद्र में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छाया, पेयजल विद्युत आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने भी सभी मतदाताओं को अपने निर्धारित मतदान केंद्र पहुंचकर निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि मुंगेली जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत कुल 124 ग्राम पंचायत है, जिसमें 351 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां प्रातः 07 बजे से मतदान को प्रक्रिया शुरू है। यह दोपहर 03 बजे तक चलेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः 11 बजे तक 26 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके है। मुंगेली विकासखंड के सभी मतदाता अपने निर्धारित केंद्रों में मतदान करने के लिए उत्साह के साथ पहुंच रहे है।
