मुंगेली- जिले के समीपस्थ ग्राम कोदवा बानी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। श्री कृष्ण आरती की गई, मटकी फोड़ आयोजन में बालगोपाल बने बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
युवाओं व बच्चों ने डीजे मे थिरकते हुए दही हांडी फोड़ते हुए रंग गुलाल, फौज फटाके के साथ पुरे गांव की विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण किया। उक्त आयोजन की जानकारी अरविन्द राजपूत ने दी।