[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर को सुने"]
मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनंत प्रेरणा केंद्र संघ कार्यालय मुंगेली में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किरण गुप्ता जी के कर कमलो द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं लव सिंह जी ठाकुर संदीप ताम्रकार यशवंत सिंह आकाश सोनी पद्मराज सिंह प्रभाकर सिंह राहुल पाठक गणेश साहू रोशन सोनी निमेष देवांगन नंदकुमार जायसवाल मोहन साहू अमन शर्मा हर्षित सोनी रामकुमार साहू यमन दास अतुल साहू संजय साहू दीपक प्रजापति ओम प्रकाश एवं मल्हापारा के नागरिक उपस्थित रहे
