*श्रावण के तीसरे सोमवार पर बाबा महाकाल की भव्य रथ सवारी निकली श्रद्धालु हुए शामिल*

मुंगेली-* श्रावण मास के तीसरे सोमवार को ग्राम कोदवा बानी में भगवान श्री महाकाल की सवारी अप्रतिम उत्साह और भक्ति के चरम रूप में निकाली गई, यह भव्य सवारी भगवान के तीन दिव्य स्वरूपों – चंद्रमौलेश्वर, मनमहेश और शिव तांडव में ग्राम भ्रमण पर निकली, जिसने हजारों श्रद्धालुओं के लिए एक अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया, बाबा महाकाल के दर्शन और उनके भव्य रूप को निहारने के लिए आसपास के गांवों से जनसैलाब उमड़ पड़ा, सवारी का शुभारंभ शिव मंदिर शिवशक्ति बाजारपारा से हुआ, जहाँ सर्वप्रथम भगवान श्री महाकालेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया, इस पूजन के उपरांत, भगवान महाकालेश्वर अपनी पालकी में विराजित होकर डीजे गाजे बाजे में ग्राम भ्रमण के लिए निकले. उनके पीछे झाँकी स्वरूप मनमहेश स्वरूप और गरुड़ पर शिव तांडव, काली स्वरूप आकर्षण की केंद्र रहा जो पूरे मार्ग में आस्था का आलोक बिखेरते हुए आगे बढ़ रहे थे,
ग्यारहवीं शताब्दी के राजा भोज ने इस परंपरा को बड़े रूप में शुरू किया था। उन्होंने इस जुलूस में कई नए कलाकारों और संगीतकारों को शामिल किया था।
श्रद्धालुओं इस भव्य रथयात्रा में शामिल होते हैं और महाकाल के जयकारे लगाते हैं। महाकाल की एक झलक पाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ रहा।
इस तरह पूरे गांव भक्तिमय वातावरण व उमंग उत्साह में दिखाई दिए।
इस भव्य आयोजन में प्रिंस दादवानी की झाँकी ने श्रद्धालुओं के मन मोह लिया। श्री श्याम बिल्डर्स राजनांदगांव प्रबंधक संतोष सिंह राजपूत का महत्वपूर्ण योगदान साथ ही ग्राम पंचायत कोदवा बानी व ग्रामवासियों तथा शिवभक्तों की विशेष सहयोग रहा।
सफल आयोजन की जानकारी अरविन्द सिंह राजपूत ने दी।