मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻आज शाम को रुखमानी यादव पति राजेन्द्र यादव 38 करहि निवासी अपना दैनिक काम बाद घर वापस जा रही थी कस्तूरी होटल के पास विपरीत दिशा से मोटर सायकल चालक नरोत्म सिंह पिता लखन 47 हाथनि कला निवासी ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दुर्घटना कर दिया जिससे दोनों को ही गंभीर चोटे आई जिससे घटनास्थल पर काफ़ी भीड़ जमा हो गई उसी समय यातायात पेट्रोलिंग कि नजर जब भीड़ पर पड़ी तो तत्काल वहाँ पहुँच कर दुर्घटना मे घायल दोनों व्यक्तियों को पेट्रोलिंग गाड़ी मे ही तत्काल जिला हॉस्पिटल पहुँचाया जो इलाज के बाद दोनों खतरे से बाहर हैँ
वही यातायात पुलिस ने लोगों से गुड सेमिरिटन (सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को तत्काल हॉस्पिटल ले जाने ) बनने कि अपील कि और इसके लाभ के बारे मे लोगोँ को जागरूप किया
सावधानी से वाहन चलाये यातायात नियमों का पालन करें