Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का प्रकोप, अगले 48 घंटे हीटवेव का अलर्ट जारी


खबरदार न्यूज़ छत्तीसगढ़  – राज्य के कई जिलों में गर्मी ने विकराल रूप ले लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, रायपुर ने हीट वेव यानी ग्रीष्म लहर को लेकर अगले 48 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है। सबसे अधिक गर्मी राजनांदगांव जिले में दर्ज की गई, जहां रविवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक चढ़ गया। राजधानी रायपुर और बिलासपुर  मुंगेली में भी लू जैसे हालात बने हुए हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

21 अप्रैल जारी की गई मौसम चेतावनी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और बलरामपुर जिलों के एक-दो इलाकों में गर्मी की लहर चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी सावधानियाँ बरतने की अपील की है। जब दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5°C से 6.4°C अधिक हो, तो उसे हीट वेव कहा जाता है। 6.4°C से अधिक का अंतर होने पर यह गंभीर गर्मी की लहर बन जाती है। साथ ही, यदि मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाए, तो भी खतरा काफी बढ़ जाता है। रात का न्यूनतम तापमान अगर सामान्य से 4.5°C से 6.4°C ज्यादा है, तो उसे गर्म रात, और अगर यह 6.4°C से ज्यादा हो, तो बहुत गर्म रात माना जाता है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।

हीट वेव के दौरान इन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है खूब पानी और तरल पदार्थ पीते रहें। दोपहर 12 से 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें। हल्के रंग के कॉटन कपड़े पहनें और शरीर को ढककर रखें। लू से प्रभावित व्यक्ति को तुरंत छायादार और ठंडी जगह पर ले जाएं। उसके शरीर पर गीला कपड़ा रखें और सिर पर सामान्य पानी डालें।

राज्य सरकार और जिला प्रशासन को भी अलर्ट रहने की ज़रूरत है, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल राहत पहुंचाई जा सके। आमजन से अपील है कि अपने आसपास के लोगों, खासकर बच्चों और बुज़ुर्गों का विशेष ध्यान रखें। गर्मी के इस मौसम में लापरवाही जानलेवा हो सकती है इसलिए सावधान रहें, सुरक्षित रहें।


Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button