लोगों ने शासन-प्रशासन के प्रति जताया आभार
मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻// मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप गांव, गरीब और आमजनों को सस्ती और अच्छी दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जिले में स्थापित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। बता दें कि जिले में लोगों को सस्ती दर पर दवाई उपलब्ध कराने के लिए जिला चिकित्सालय मुंगेली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी और दाउपारा मुंगेली में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र स्थापित किया गया है, जहां लोगों को अन्य दवाई दुकानों की अपेक्षा सस्ती दर पर जेनेरिक दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा से आमजन काफी खुश नजर आ रहे हैं।
जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित जन औषधि केंद्र में पूरे दिन लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लोरमी विकासखण्ड के ग्राम चिल्फी निवासी जयमन जोशी ने बताया कि बाजार से यहां पर दवाएं काफी सस्ती हैं। जो दवाई बाजार में 100 रुपए में मिलती है, वो यहां पर 20 से 30 रुपए में मिल जाती है। सरदार पटेल वार्ड मंुगेली निवासी अनिल तंबोली ने बताया कि जन औषधि केंद्र की दवाओं से लोगों को बहुत लाभ हो रहा है। यहां पैसे की बचत तो हो रही है। साथ ही अच्छी गुणवत्ता की दवाई भी मिल जा रही है, जिससे बाहर मेडिकल दवाई दुकान जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि जब से यहां जन औषधि केंद्र खुला है, तब से वह यहीं से दवाई खरीद रहे हैं।
सिविल सर्जन डॉ एम. के. राय ने बताया कि जिला अस्पताल मुंगेली में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से लगभग 15 हजार से अधिक लोग सस्ती दवाइयों का लाभ ले चुके हैं। सामान्य दवाईयां से जन औषधि केंद्र की दवाईयां 50 से 70 प्रतिशत तक सस्ती हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कम कीमत में दवाइयां उपलब्ध कराने करने के लिए महत्वपूर्ण योजना है। जिला अस्पताल परिसर में आने वाले समस्त रोगियों को मुफ्त में दवाइयां प्रदान की जाती है और जो दवाइयां सप्लाई में नहीं रहती हैं, उन दवाइयां को जन औषधि केंद्र में लेने के लिए प्रिफर किया जाता है।