मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻आज दिनांक 09/11/2024 को माननीय हाई कोर्ट बिलासपुर के आदेश दिनांक 30/07/2024 के परिपालन मे नियुक्त कोर्ट कमिश्नर रविंद्र शर्मा द्वारा मुंगेली जिला के यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में भौतिक निरीक्षण किया गया, इस दौरान रविन्द्र शर्मा द्वारा शहर के मुख्य चौंक चौराहों का खास कर पड़ाव चौंक और दाउपारा चौंक पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने का निर्देश दिया गया ताकि आमजन को वाहन पार्किंग एवं आने जाने में कोई परेशानी ना हो साथ ही शहर में बेतर्तिब खड़े ऑटो वाहनों के लिये ऑटो स्टैंड की व्यवस्था किये जाने को सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया गया
इसी प्रकार शहर के गीधा बायपास में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने तथा साइन बोर्ड को तत्काल लगवाने हेतु निर्देशित किया गया है एवं यातायात विभाग को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाया जा सके साथ ही रोड सेफ्टी कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार करने के संबंध में भी निर्देश दिए हैं निरिक्षण के दौरान कोर्ट कमिश्नर रविन्द्र् शर्मा के साथ आर टी ओ माथूर, यातायात प्रभारी अमित गुप्ता, एस0डी0एम0, एस0डी0ओ0 पीडब्यूप डी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे