नगर पालिका उपाध्यक्ष पद को लेकर मुंगेली में सियासी सरगर्मी हुई तेज वोटिंग 7 को

[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर को सुने"]

प्रीतेश अज्जू आर्य //मुंगेली:  नगरपालिका अध्यक्ष काँग्रेश के निर्वाचित हुए है…नगरपालिका मुंगेली के इस चुनाव में 11 कांग्रेस, 10 बीजेपी और 1 निर्दलीय पार्षद चुनाव जीतकर आए है…!

उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस बीजेपी दोनों ने नहीं किया है अभी अधिकृत: वोटिंग के दिन ही होगी नाम की घोषणा

निकाय चुनाव के बाद अब नगरपालिका में उपाध्यक्ष चुनाव के लिए दोनो ही पार्टी मैराथन स्तर पर मंथन कर रही है लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी की उपाध्यक्ष किस पार्टी से बनता है मिली जानकारी के अनुसार दोनों पार्टी के नव नियुक्त पार्षद शहर से कहीं दूर रणनीति बनाकर वोटिंग के दिन आयेगे

कोई नया नाम अधिकृत करके दोनों पार्टी करेगी अचंभित

भाजपा कांग्रेश ने उपाध्यक्ष चुनाव के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर मीटिंग कर ली है पर अंतिम वक्त में दोनों पार्टी ऐसे हथकंडे अपना सकती है जो सबको हैरान कर देगी वैसे भाजपा इस मामले में बेहद माहिर है…सूत्रों के मुताबिक चुनाव में दोनों पार्टियों में महिला सशक्तिकरण की भी झलक देखने को मिल सकती है हालांकि ये वक्त पर छोड़ते है क्योंकि बीजेपी कांग्रेश कब क्या दांवपेंच खेल दे कुछ कहा नही जा सकता…!

क्रॉस वोटिंग की होगी राजनीति

नगरपालिका मुंगेली में नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ कांग्रेस मजबूत स्थिति में खड़ी हुई है .सूत्रो के मुताबिक़ दोनों पार्टी के बड़े बड़े नेता अपने पसंदीदा नेताओं को उपाध्यक्ष बनाने की होड़ में लगे हैं क्रॉस वोटिंग या चुनाव से पहले या बाद में किसी भी पार्टी का उपाध्यक्ष बन सकता है आप देखना ये है 7 तारीख़ को क्या होता है अभी कुछ भी बोलना जल्द बाजी होगा अब आने वाले समय में पता लगेगा क्या होता है किस पार्टी का उपाध्यक्ष बनता है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *