मुंगेली

मुंगेली जिले के सभी गिरजाघरों,प्रार्थना भवन में कल गुड फ्राइडे की विशेष आराधना हुई


मुंगेली खबरदार न्यूज़ ✍🏻, जिले के डिसाईपल्स चर्च आफ क्राइस्ट सी.आफ़.सी. सी०एन०आई० चर्च की कलीसिया द्वारा मिशन अस्पताल परिसर स्थित चैपल प्रार्थना भवन में दोपहर 12 बजे से प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को याद करते क्रूस पर कहे 7 वचनों का प्रचार मनन प्रार्थना गीतों के साथ किया गया जहां बड़ी संख्या में मसीही लोग उपस्थित रहे ,

,, पास्टर लॉरेंस राज की अगुवाई में कलीसिया के सभी.. मसीही लोगों के घर ..बीते 40 दिनों तक उपवास और प्रार्थना के साथ प्रभु यीशु के वचनों का प्रचार किया गया था जहां मुख्य पुनरुथान पर्व से पहले आज समस्त मानव जाति के पापों के छुटकारे के लिए मसीह यीशु के क्रूस पर हुए बलिदान को याद किया गया जिसे शुभ शुक्रवार गुड फ्राइडे के रूप में मनाया गया जहां चैपल प्रार्थना भवन में विश्व शांति और आपसी प्रेम भाईचारा के लिए विशेष प्रार्थना की गई,,, जहां सौहार्दपूर्ण गुड फ्राइडे को मनाते हुए मसीही समाज के उपस्थित समस्त भाई बहनों ने मिलकर पूरे भारत देश वासियों के लिए आपसी प्रेम भाईचारा और विश्व में शांति हेतु उपवास के साथ प्रार्थना की ,,, पुनरुथान पर्व से पहले गुड फ्राइडे की विशेष आराधना पर क्रूस पर से प्रभु यीशु मसीह द्वारा बोले गए 7 वाणियों पर कलीसिया से चुने गए सदस्य
क्रमशः
पहली वाणी – श्रीमती श्वेता राज
दूसरी वाणी – श्रीमती ज्योति लाल
तीसरी वाणी – कुमारी कृति मोजेस
चौथी वाणी- श्री वीरेंद्र जगत
पांचवीं वाणी – श्रीमती चांदनी मसीह
छठवीं वाणी – श्रीमती सुनीता डेविड लाल
सातवीं वाणी – पास्टर लॉरेंस राज

सभी वचनों पर प्रकाश डालने बोलने का अवसर प्राप्त हुआ,,, जहां प्रत्येक वाणी के अंतराल में जवानों और कलीसिया के सदस्यों द्वारा विशेष प्रार्थना गीत गाया गया,,,
पास्टर लॉरेंस राज ने बताया कि


गुड फ्राइडे मसीही धर्म में महत्वपूर्ण दिन है इस दिन समस्त मानव जाति के पापों की क्षमा के लिए मसीह यीशु बलिदान हुए उनके इस असीम प्रेम बलिदान को पुनरुथान पर्व से पहले याद किया जाता है क्रूस पर सही गई उनकी पीड़ाओं को महसूस करते हुए हम अपने किए गए गुनाह पाप से फिरकर प्रायश्चित पश्चाताप को खुद में उत्पन्न होता देखते हैं,,
विश्व के सभी चर्च में गुड फ्राइडे पर विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाती है जहां क्रूस पर प्रभु यीशु मसीह के सात वाणी को प्रार्थना के साथ प्रचार किया जाता है ,,, गुड फ्राइडे के दिन चर्च में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाती हैं…

*कलीसिया के वरिष्ठ सदस्य डॉ नवनीत राज सैमुएल* ने बताया कि गुड फ्राइडे के दिन ही प्रभु ईसा मसीह को सूली क्रूस पर चढ़ाया गया था ,, प्रभु यीशु क्रूस की मृत्यु सहते हुए क्रूस पर से ही सात वचनों को कहे थे उन्हीं वाणी पर मसीही जन आज प्रार्थना के साथ मनन करने उपस्थित हुए हैं,,,प्रभु यीशु मसीह क्रूस की मृत्यु के साथ ही दुनिया के सारे पाप अपने ऊपर ले लिए थे समस्त मानव जाति को पापों से छुटकारा उन्होंने अपने प्राण दे कर पाप के बंधनों से स्वतंत्र कर दिया,,।

*सी एन आई कमिटी के सचिव संदीप लाल* ने बताया
आज के दिन प्रभु के सात वचनो का मनन किया गया सभी अपने जाने और अनजाने में किए गए गुनाह पाप अपराध को उस क्रूस में मसीह यीशु के बहते हुए रक्त में पाक और पवित्र करने हेतु प्रार्थना में प्रभु यीशु को याद किए
और उस धन्य आशा में जिसे हमारे प्रभु यीशु ने मृत्यु को हराकर तीसरे दिन जीवित होकर हमे अनंत जीवन का वारिस बनाया न्योता दिया उसे रविवार के दिन सुबह पुनरुत्थान पर्व को मनाने अति उत्साहित हैं,,,जिसकी तैयारियां सभी कलीसिया के सदस्य मिलकर कर रहे हैं ,,,
कलीसिया के जवान और महिला सभा के सदस्यों द्वारा गुड फ्राइडे और पुनरुथान पर्व को लेकर गिरजाघरों की विशेष साफ-सफाई श्रम दान के साथ कि गई,,, शुभ शुक्रवार की आराधना के अवसर पर
पादरी लारेंस राज,, श्रीमती श्वेता राज ,,श्रीमती ज्योति लाल ,,कुमारी कीर्ति मोजेस ,, विरेन्द्र जगत ,, श्रीमती चांदनी मसीह ,,श्रीमती सुनीता डेविड ,,
समाज के वरिष्ठ सदस्य,,  संदीप लाल ,, अजय राही ,, अरविन्द दान ,, डेविड लाल ,, पवन फ्लेंडर,, डॉ सालोमन ,, डॉ शामूएल ,, डॉ इक्का ,,  शैलेन्द्र टाईटस ,, अरविन्द लाल ,,
अमित लाल ,, अजय दास,, आमोस डेविड  शोर्य राज लालजी ,, सहित समस्त जवान कमिटी मेंबर्स कलीसिया के सदस्य उपस्थित रहे।


Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button