Breaking

मुंगेली अखण्ड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित रास गरबा महोत्सव का गरिमामय वातावरण में हुआ समापन,


मुँगेली प्रीतेश आर्य ✍🏻मुंगेली/ अखण्ड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित रास गरबा महोत्सव का गरिमामय वातावरण में हुआ समापन,अतिथियों ने गरबा करने वाले प्रतिभागियों को जूनियर एवं सीनियर दोनों वर्ग में सोलो,ड्यूएट व ग्रुप डांस पर किया पुरस्कृत।
अखण्ड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा पंडरिया रोड स्थित सेंट जेवियर स्कूल में आयोजित रास गरबा महोत्सव के दूसरे दिवस का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष थानेश्वर साहू,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी,स्वतंत्र मिश्रा,रोहित शुक्ला,संजय यादव ,कत्थक नृत्यांगना एवं छत्तीसगढ़ी फ़िल्म कलाकार दीपाली पाण्डेय,मनोज पाण्डेय एवं समाज के सदस्यों ने पं मनोज मिश्रा के निर्देशन में विधिवत पूजा अर्चना कर तथा गरबा नृत्य कर किया। नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि रास गरबा का यह आयोजन अखण्ड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा श्रद्धा व भक्ति मय तथा पारिवारिक वातावरण में किया गया है जिसमें सभी समाज के लोगों ने गरबा किया है। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए बताया कि पूर्व में इसी जगह पर वे गरबा आयोजित कर चुके हैं। उन्होंने विजयी होने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी। दीपाली पाण्डेय ने कहा कि वे इस तरह की कई आयोजनों में शामिल होती रहीं हैं परंतु जो पारिवारिक वातावरण व श्रद्धा भक्ति अखण्ड ब्राह्मण समाज के इस आयोजन में देखने को मिला वो और कहीं नहीं दिखा था। दीपाली पाण्डेय ने प्रतिभागियों के साथ गरबा कर उन्हें गरबा नृत्य के टिप्स दिए। इस अवसर पर पार्षद रोहित शुक्ला,अमितेष आर्य राजकुमार वाधवा, आशीष तिवारी,योगेश शर्मा संजय यादव,स्वतंत्र तिवारी,सौरभ बाजपेयी,सूरज यादव,पुहुप राम साहू ने भी आयोजन की उत्कृष्टता पर बधाई दी।
रास गरबा महोत्सव के निर्णायक मंडल के द्वारा प्रतिभागियों के ड्रेस,ज्वेलरी, डांस स्टेप और ड्यूएट व ग्रुप डांस में कॉम्बिनेशन आदि के आधार पर अंक दिए गए जिसके अनुसार जूनियर वर्ग में सोलो गरबा डांस में प्रथम 18 अंशा मिश्रा ,द्वितीय 84 सोंटी चौबे, तृतीय 57 स्वरा पाठक रहे। सीनियर सोलो गरबा डांस में प्रथम 54 मौली शुक्ला,द्वितीय 86प्रज्ञा पाठक,तृतीय 77 युवराज सिंह तथा ड्यूएट गरबा जूनियर में प्रथम स्थान पर जोड़ी 46 नन्ही एवं 70 आर्शी नायर,द्वितीय 5 शांतनु सोनी एवं 25 अंश मिश्रा,तृतीय 18 अंशा मिश्रा और 22 अदिति मिश्रा रहे। इसी तरह सीनियर ड्यूएट में प्रथम 1दृष्टि शर्मा और 2 चुनमुन सोनी,द्वितीय 8 आर्या मौली पाठक और 11माही पाठक,तृतीय 79 कोमल जायसवाल और 67 मुस्कान सोनी रहे। ग्रुप गरबा डांस में प्रथम स्थान पर 8आर्या मौली पाठक,10दिव्यांश शर्मा,11माही पाठक,19 आर्ची राजपूत ग्रुप,द्वितीय स्थान पर 76 आन्या गोस्वामी एवं 77 युवराज सिंह ग्रुप तृतीय स्थान पर कल्पना मिश्रा, ऋतु,निधि,अनिता तिवारी, अमिता मिश्रा और ग्रुप रहे। प्रतिभागी 47 कृषिका जिया शुक्ला को ड्रेस एवं आकर्षक साज सज्जा के लिए तथा पूरे आयोजन में सक्रिय रहने के लिए निधि पौराणिक को तथा विशेष सहयोग के लिए मंजुला शर्मा को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त भाग लेने वाले सभी बच्चों को तथा आयोजन में सहयोग करने वालों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील पाठक ने तथा आभार देवेंद्र पाण्डेय,मनोज तिवारी ने किया। सम्पूर्ण आयोजन में श्रीमती उर्वशी पाठक, मंजुला शर्मा,कल्पना मिश्रा, रश्मि तिवारी,आराधना तिवारी, निधि पौराणिक, प्रतिमा पाण्डेय,ऋतु तिवारी, अनिता तिवारी, रजनी पाठक, स्वीटी पाठक,पूनम पाठक,रिंकी शुक्ला,रजनी तिवारी, नीशू मनोज मिश्रा, रानी मिश्रा, राजेश्वरी पाठक, अनिता पाण्डेय, प्रीति शर्मा, अमिता मिश्रा, संगीता दुबे,अपर्णा तिवारी, इंदु,रमा,उमा मिश्रा, नेहा शर्मा,सीमा तिवारी, प्रभा शर्मा,ज्योति शर्मा तथा परमानंद शर्मा,राजेन्द्र दुबे,संतोष पाठक,अवनीश तिवारी, वतन शर्मा, रविंद्र तिवारी, शशांक चौबे,सतीश पाठक, सचिन पाठक, आर्यन पाठक, अक्षत पाठक, कान्हा पाठक आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page