Chhattisgarh
रानीदहरा वॉटरफॉल बना हादसों का गवाह: बाढ़ में बहा मुंगेली का युवक, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

✍️कबीरधाम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रानीदहरा जलप्रपात में रविवार दोपहर अचानक आई तेज बारिश ने बड़ा हादसा कर दिया। जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद लप्रपात के आसपास तेज बारिश के चलते पानी का बहाव अचानक तेज हो गया, जिसमें दो लोग बाइक सहित बह गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य को ग्रामीणों ने बचा लिया।