मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने नगर पालिका परिषद मुंगेली के लिए अपर कलेक्टर जी. एल. यादव को रिटर्निंग आफिसर और नायब तहसीलदार अंकित राजपूत एवं मुंगेली सीएमओ आशीष तिवारी को सहायक रिटर्निंग आफिसर, नगर पालिका परिषद लोरमी के लिए एसडीएम अजीत पुजारी को रिटर्निंग आफिसर और नायब तहसीलदार सी. पी. सोनी एवं लोरमी सीएमओ लालजी चंद्राकर को सहायक रिटर्निंग आफिसर, नगर पंचायत पथरिया के लिए एसडीएम पथरिया बी. आर. ठाकुर को रिटर्निंग आफिसर और तहसीलदार चंद्रकांत चंद्रवंशी एवं सीएमओ अनुराधा राजमणी कोे सहायक रिटर्निंग आफिसर, नगर पंचायत सरगांव के लिए संयुक्त कलेक्टर गिरीश रामटेके को रिटर्निंग आफिसर और तहसीलदार अतुल कुमार वैष्णव एवं सरगांव सीएमओ घनश्याम शर्मा को सहायक रिटर्निंग आफिसर, नगर पंचायत जरहागांव के लिए मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल को रिटर्निंग आफिसर और तहसीलदार कमल किशोर पाटनवार एवं जरहागांव सीएमओ सुरेश गुप्ता को सहायक रिटर्निंग आफिसर, नगर पंचायत बरेला के लिए डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज को रिटर्निंग आफिसर और तहसीलदार प्रकृति ध्रुव एवं बरेला सीएमओ सी.पी.बांधे को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया है।