निधन
*मुंगेली से शोक की खबर — नहीं रहे ए. रामा टेलर्स के संचालक अजब देवांगन*

मुंगेली नगर के सदर बाजार स्थित प्रसिद्ध ए. रामा टेलर्स के संचालक श्री अजब देवांगन का गुरुवार की शाम 05 बजे उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और स्थानीय निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन की खबर से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। श्री देवांगन लगभग 70 वर्ष के थे।
श्री देवांगन अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके दो पुत्र — श्री रामअवतार देवांगन एवं श्री टीकमचंद देवांगन है
परिजनों ने बताया कि अंतिम यात्रा काली माई वॉर्ड, खर्रीपारा निवास स्थान से प्रातः 9:30 बजे निकलेगी, जो देवांगन समाज के मुक्तिधाम में पहुंचकर संपन्न होगी।
ॐ शांति 😰😰😰💐💐💐💐💐
Advertisement





