मुंगेली
सर्व सहमति से संजय लखवानी को जय झूलेलाल सेवा मंडल एवं बढ़ते कदम का नया अध्यक्ष बनाया गया

मुंगेली खबरदार न्यूज़ ✍🏻रविवार को जय झूलेलाल सेवा मंडल की बैठक हुई जिसमें सभी सदस्यों की सहमति से पूरी टीम को साथ लेकर चलने वाले समाज के सुख दुख के सहभागी संजय लखवानी को जय झूलेलाल सेवा मंडल एवं बढ़ते कदम का नया अध्यक्ष बनाया गया जल्द ही पूरी कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी जिसमें मुख्य रूप से राजकुमार वासवानी अनिल राजेश अशोक गोगिया बंशी भाटवानी अजय रूपवानी केशव कुमार अजय लेडवानी सोमेश नंदवानी अतुल रूपवानी विशाल रूपवानी यश सचदेव जयपाल जेठवानी उपस्थित थे
बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं
💐💐