प्रीतेश अज्जू आर्य मदनपुर मुंगेली ✍🏻
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, फास्टरपुर के छात्र-छात्राओं का सात दिवसीय शिविर मदनपुर ग्राम में संचालित हो रहा है। इस शिविर का नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रामबाबू मिश्र द्वारा किया जा रहा है।
शिविर के तीसरे दिन, ओशो पिरामिड ध्यान आश्रम, मदनपुर में सुबह 8:00 बजे नादब्रह्म ध्यान का आयोजन किया गया। ध्यान प्रक्रिया का संचालन समग्र शिक्षा, मुंगेली के सहायक परियोजना अधिकारी आकाश परिहार ने किया।
सत्र के दौरान श्री परिहार ने छात्रों को ध्यान के माध्यम से एकाग्रता बढ़ाने, तनाव को दूर करने, और मन की शांति बनाए रखने के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ध्यान का नियमित अभ्यास छात्रों को अपनी पढ़ाई में बेहतर ध्यान केंद्रित करने और सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने में सहायक हो सकता है।
यह सत्र छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद रहा। इससे उन्हें आत्मविश्लेषण और आंतरिक ऊर्जा को समझने का मार्गदर्शन मिला। शिविर के आयोजकों ने बताया कि आगे के दिनों में भी छात्रों के व्यक्तित्व विकास और सामाजिक चेतना बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
ये जानकारी कार्यक्रम अधिकारी
डॉ. रामबाबू मिश्र एनएसएस शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, फास्टरपुर ने दी