✍🏻बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी के साथ फिरौती की मांग की गई है। बताया जा रहा है कि यह धमकीभरा फोन रायपुर से किया गया है। फोन करने वाले की पहचान फैजान खान के रूप में हुई है, जो रायपुर का निवासी बताया जा रहा है।
मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार रायपुर के जिस शख्स के मोबाइल से बांद्रा पुलिस स्टेशन में शाहरुख को धमकी भरा कॉल आया, दरअसल उसका मोबाइल चोरी हो चुका है. पुलिस ने बताया कि फैजान खान नाम के शख्स ने मुंबई पुलिस को बताया कि उसने अपने मोबाइल चोरी होने की शिकायत भी दर्ज की है. पुलिस अब मोबाइल चोर की तलाश में है. हालांकि मामले में फैजान खान हिरासत में लिया गया है. फैजान पेशे से डॉक्टर है और वकील भी. पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया है. वह पहले मुंबई के लालबाग में रहता था. अब वह रायपुर कोर्ट में प्रैक्टिस करता है.