Breaking

स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरीय निकायों में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान


साफ-सफाई के प्रति किया गया जागरूकमुंगेली:  शासन की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर राहुल देव के मार्गनिर्देशन में जिले के सभी नगरीय निकायों में साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। अभियान अंतर्गत नगरीय निकायों के गली-मोहल्लों और चौंक-चौराहों में साफ-सफाई की गई। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के चारों नगरीय निकायों मुंगेली, लोरमी, पथरिया एवं सरगांव के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों ने मौके पर जाकर साफ-सफाई अभियान का जायजा लिया तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को स्वच्छता एवं सफाई के लिए प्रेरित किया।गौरतलब है कि नगरीय निकायों को साफ-सुथरा बनाने कलेक्टर के मार्गदर्शन में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में जिले के मुंगेली नगर पालिका तथा पथरिया नगर पंचायत ने जी.एफ.सी. वन स्टार रैंकिंग हासिल किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page