अचानक मार अभ्यारण्य में निवासरत राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र उपमुख्यमंत्री के निवास पहुंचे

रायपुर प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरूण साव जी के सरकारी निवास में जहां प्रयास वनवासी पाठशाला के बच्चों को उपमुख्यमंत्री जी की धर्मपत्नी श्रीमती अरुण मीना साव जी के द्वारा बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया और सभी बच्चों को उपहार भी दिया गया। सभी बच्चे उपहार पाकर बहुत ही प्रसन्न हुए।
वनवासी पाठशाला के बच्चों के पालक के पालक भी उपस्थित रहें ,सभी से मिलते हुए श्रीमती साव जी नें सभी का हालचाल पुछते हुए कहा की कभी भी कोई भी समस्या हो परेशानी हो आप लोग बेहिचक मुझे फोन कर लिया करें। बच्चों को कभी भी कोई भी आवश्यकता हो प्रयास संस्था के माध्यम से मुझ तक सुचना दे दिया करें ,इन प्यारे बच्चों के लिए मैं हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहुंगी।
वनवासी पाठशाला के पालकों और संस्था के सदस्यों नें श्रीमती साव जी को इस संवदेनशीलता के लिए आभार प्रकट किया।