मुँगेली एसपी ने चार थानों के थाना प्रभारी बदले: सिटी कोतवाली की कमान – संजय सिंह व सरगांव सुशील बंछोर, संभालेंगे
मुंगेली – मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा जिले के चार थानों के थाना प्रभारी बदल दिए हैं, जिसमे मुंगेली सिटी कोतवाली का कमान निरीक्षक संजय सिंह, लोरमी थाना अमित गुप्ता, अजाक थाना तेजनाथ सिंह, सरगांव थाना सुशील बंछोर, होंगे।