Chhattisgarhमुंगेली
सरस्वती शिशु मंदिर कोदवा बानी में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस

कोदवा बानी। सरस्वती शिशु मंदिर कोदवा बानी में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती तथा डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवंत सिंह राजपूत ने उपस्थित जनों एवं छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक विद्यार्थी के जीवन से अज्ञानता का अंधकार मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। शिक्षक केवल पढ़ाते ही नहीं, बल्कि हमारे भविष्य को दिशा देकर हमें एक जिम्मेदार नागरिक भी बनाते हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अरविन्द सिंह राजपूत, अजय निर्मलकर एवं श्रीमती कविता राजपूत उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शिक्षक दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और शिक्षकों के योगदान को नमन किया।
विद्यालय परिवार ने इस दिन को उत्साहपूर्वक ज्ञान, संस्कार और कृतज्ञता की भावना के साथ मनाया।
Advertisement





