[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर को सुने"]
मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻जनपद पंचायत मुंगेली के जनपद अध्यक्ष के निर्वाचन में अध्यक्ष पद के लिए एक ही आवेदन फार्म रामकमल सिंह पिता चंदन परिहार का नामांकन आवेदन जमा किया गया जिसका प्रस्तावक खोरबहरीन लालाराम साहू एवं समर्थक किरन गिरधर घृतलहरे के साथ अन्य समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ आवेदन प्रस्तुत किया।
जहां ठा.रामकमल सिंह निर्विरोध जनपद अध्यक्ष चुने गये।
