Chhattisgarh
अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण! 1 करोड़ 19 लाख के इनामी 41 माओवादी कैडर ने डाले हथियार

बस्तर में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले में कुल 1 करोड़ 19 लाख रुपए के इनामी 41 नक्सलियों ने हथियार छोड़कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।
नक्सल संगठन के कुख्यात नेता मांडवी हिड़मा के मारे जाने के बाद लगातार नक्सलियों के सरेंडर का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज दक्षिण बस्तर के साउथ सब जोनल ब्यूरो के 41 माओवादी, जिनमें 12 महिलाएँ और 29 पुरुष, मुख्यधारा में लौट आए।
बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में पीएलजीए बटालियन नंबर-01, कई कंपनी व एरिया कमेटी सदस्य, ACM, PLGA सदस्य, मिलिशिया कमांडर, तथा विभिन्न RPC (जनताना सरकार) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य शामिल हैं।

Advertisement





