मुंगेली/ स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली द्वारा विगत आठ वर्षों से चलाए जा रहे अभियान हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली का आज पांचवा चरण सम्पन्न हुवा। हरित अभियान के तहत आज आदिवासी कन्या आश्रम देवरी में पौधरोपण अभियान चलाया गया। जिसके तहत कदम, बादाम, नीम, गुलमोहर, कटहल, जामुन, खमार, करंज, आंवला आदि फलदार एवं छायादार पौधों के कुल 25 पौधों का रोपण किया गया। स्टार्स ऑफ टुमॉरो द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना करते हुवे आश्रम अधीक्षिका श्रीमती कामनी श्रीवास्तव ने कहा कि मुंगेली को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से युवाओं के द्वारा किया जा रहा ये पहल प्रेरणादायक है।
इस हरित टीम से हमारे छात्रावास के छोटे छोटे बच्चों को भी पर्यावरण संरक्षण की सिख मिले यही सोंच हमने टीम को वृक्षारोपण के लिए आमंत्रित किया था क्योंकि इनके द्वारा पिछले कई वर्षों से किया जा रहा यह हरित अभियान महज खाना पूर्ति न होकर एक उद्देश्य और संकल्प भरा कार्य है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष महावीर सिंह ने कहा कि धरती को हरा-भरा रखने के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृक्षों का रोपित किया जाना आवश्यक है। आज के युग मे पर्यावरण की सुरक्षा बहुत ही आवश्यक है. आज हम पेड़ों की हरियाली स्थापित करके आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ और खुशहाल जिंदगी की सौगात दे सकते हैं। पांचवें चरण के हरित अभियान में प्रकृति प्रेमी राजू श्रीवास्तव, छात्रावास अधीक्षिका कामिनी श्रीवास्तव, शिक्षिका लीला श्रीवास्तव संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव अध्यक्ष महावीर सिंह, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोकुलेश सिंह, गिरीश सुथार, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सोनी, मुकेश पांडेय,सूरज मंगलानी, अनीश जैन, हरिओम सिंह, आशीष सिंह, सुनील वाधवानी, यश शर्मा, रॉकी सलूजा, पवन यादव, श्रीओम सिंह, रवि साहू, चित्रकान्त सिंह, अजय चंद्राकर, आर्या सिंह, संतोष जांगड़े, अमित साहू, वासु पांडेय, परमेश्वर देवांगन, धनेश्वर साहू, नितेश लालवानी, सुमित उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में छात्रावास के बच्चें एवं सँस्था के सदस्य शामिल रहे।