Chhattisgarh
खबर का असर : राज्य शासन ने स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में आंशिक संशोधन किया है

रायपुर खबरदार न्यूज़ ✍🏻– खबर का असर प्रदेश में जारी भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए राज्य शासन ने स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में आंशिक संशोधन किया है। पहले यह अवकाश 1 मई से 15 जून तक घोषित था, जिसे अब बदलकर 25 अप्रैल से 15 जून 2025 तक कर दिया गया है।
खबर का असर देखने को मिला हमने आज ही प्रमुखता से उठाया था मामला
यह आदेश शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त तथा अशासकीय सभी स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि यह आदेश शिक्षकों पर लागू नहीं होगा। विभागीय समसंख्यक आदेश की बाकी सभी शर्तें पूर्ववत रहेंगी।