मुंगेली/छत्तीसगढ़ के 15 हज़ार शासकीय राशन दुकानदारों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 अक्टूबर से प्रदेश स्तरीय धरना प्रर्दशन कर रहे थे जो कि आज सचिवालय के आश्वासन के बाद धरना प्रर्दशन समाप्त किया गया
धरना प्रर्दशन में निम्नलिखित मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे थे
1_ राज्य के सभी दुकानों में इलेक्ट्रानिक वजन मशीन ट्रायल में ई पास मशीन से वितरण कार्य के लिए बाध्य किया गया था
2_ विगत 5 माह से राशन का आबंटन में अनियमितता बरती जा रही थी जिस वजह से भंडारण की समस्या का सामना करना पड़ रहा था जिसके कारण दुकानदार व उपभोक्ता के बीच बेवजह वाद विवाद की स्थिती पैदा होना
3_दुकानदार को समय पर बारदाना की राशि मार्जिन राशि आदि का भुगतान नहीं होता था
4_ राशन भंडारण में गड़बड़ी के कारण ई पास मशीन एवं इलेक्ट्रानिक वजन मशीन से कनेक्टिविटी कराने की मांग
5_ राशन वितरण के अलावा अन्य कार्य कराने पर अतिरिक्त पारिश्रमिक भुगतान की मांग
6_ कोरोना काल में दुकानदार से डी डी राशि जमा कराया गया था उसे शीघ्र लौटने आदि मुख्य बिंदुओं को लेकर शासकीय राशन दुकानदारों ने हड़ताल किया था जिसको आज सचिवालय के आश्वासन पर की आप लोगों की मांगों को अतिशीघ्र पूरा किया जायेगा
उक्त आश्वासन के पश्चात शासकीय राशन दुकानदारों ने अपना हड़ताल समाप्त कर राज्य शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया