[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर को सुने"]
मुंगेली 10 मार्च 2025// नगर पालिका परिषद के नव-निर्वाचित अध्यक्ष रोहित शुक्ला और उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा और सभी पार्षदों ने पदभार संभालने के तुरंत बाद नगर की सफाई व्यवस्था से जुड़ी बड़ी समस्या का समाधान किया।

तीन महीने से वेतन न मिलने से हड़ताल पर बैठने की तैयारी कर रहे सफाई कर्मचारियों को समझाइश देकर हड़ताल टालने के लिए राजी कर लिया। नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और सभी पार्षदों ने अधिकारियों से त्वरित चर्चा कर निर्देश दिए कि होली से पहले आज ही दो माह का वेतन कर्मचारियों को जारी किया जाए। उनकी इस त्वरित कार्रवाई से सफाई कर्मियों ने राहत की सांस ली और नगर की स्वच्छता व्यवस्था बाधित होने से बच गई। । सफाई कर्मियों ने भी अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सभी पार्षदों को धन्यवाद देते हुए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
