मुंगेली में माँ दुर्गा झांकी विसर्जन महोत्सव में श्री सिद्धि विनायक परिवार की झांकियों ने मचाया धूम, तीन प्रथम पुरस्कार जीतकर किया नगर का गौरव बढ़ाया

मुंगेली। नवरात्र उपरांत नगर में आयोजित माँ दुर्गा झांकी विसर्जन उत्सव के दौरान श्री सिद्धि विनायक परिवार की झांकियों को श्रद्धालुओं ने विशेष रूप से सराहा।
झांकियों में मुख्य आकर्षण रहे शिव जी की बारात, खाटू श्याम का मनमोहक रूप, भूत-गणों के साथ माँ काली की अद्भुत छवि, नंदी पर सवार शिव जी तथा देवी दुर्गा की अलौकिक प्रतिमा, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शानदार प्रस्तुति के लिए श्री सिद्धि विनायक परिवार को स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी, आगर स्पोर्ट्स और मेरी आवाज क्लब द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि मिलने पर समिति के सभी सदस्यों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।श्री सिद्धि विनायक परिवार मुंगेली में हर वर्ष भव्य आयोजन के लिए जाना जाता है।
यहां गणेश पूजा और दुर्गा पूजा का श्रद्धापूर्वक आयोजन किया जाता है। नवरात्रि पर्व पर समिति द्वारा लगातार 5 दिनों तक विशाल भंडारे का आयोजन कर पूरे नगर में भक्ति और सेवा का माहौल स्थापित किया जाता है, जो शहर की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है।





