Breaking

मुंगेली व्यापार मेला के समापन की एक दिन पूर्व संध्या में शामिल होंगे केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू


मुंगेली प्रीतेश आर्य ✍🏻। व्यापार मेला के पांचवें दिन आज मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मौजूद रहेंगे।

रात्रि कालीन कार्यक्रम में आज मुंगेली व्यापार मेला के पांचवें दिन छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय लोककला मंच रंग झरोखा टीम के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा किया जाएगा । रंग झरोखा कार्यक्रम दुष्यंत हरमुख और रिंकी देवांगन की लोकप्रियता को देखते हुए नगर के अलावा आसपास के गांव से भारी संख्या में श्रोताओं की पहुंचने की संभावना है । मुंगेली व्यापार मेला अपने नवें वर्ष में लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । लोग खरीदारी करने के लिए दोपहर में आते हैं । विद्यालय बच्चों की संख्या दिन में अधिक देखी जाती है । झूले के आसपास बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है । मुंगेली व्यापार मेला वास्तव में मुंगेली का त्यौहार बना हुआ है । व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, आशीष सोनी, अनीश जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, देवशंकर श्रीवास्तव, कोमल चौबे, आशीष सिंह, राहुल साहू, सुनील वाधवानी, मुकेश पांडेय, रघुराज सिंह, नागेश साहू, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर, दिलबाग सिंह, श्रीओम सिंह, धीरज लोढ़ा, सुरेश यादव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page