आज के राशिफल

बुधवार 11 सितम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन


मेष– पारिवारिक आयोजन लाभकारी हो सकते है. आकस्मिक लाभ की सूचना मिलेगी. मानसिक प्रसन्नता रहेगी. कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता प्राप्त होगी.

वृषभ– अपने कार्य को वरीयता से निपटाने का प्रयास करें, अन्यथा परेशानियां सामने आयेंगी. वरिष्ठ लोगों के संपर्क से लाभ होगा. भाग्यवर्धक समाचार मिलेगा.

मिथुन– वैभव के सामान पर बड़े खर्च की संभावना है. स्वजनों के सहयोग से आर्थिक कार्य पूर्ण होगा. मनोरंजन उत्साह बढे़गा. मेहनत अधिक करना पडे़गी.

कर्क- नए कार्य की शुरूआत और कानूनी मामलों में सबकी सलाह से वृषभे बढे़, सफलता मिलेगी.आकस्मिक प्रवास हो सकता है.

सिंह– धार्मिक कार्यो में व्यस्तता रहेगी. नये संपर्को का लाभ मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्यो में सफलता मिलगी. श्रेष्ठजनों से कामकाज बनने का योग है.

कन्या- प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के आसार हैं, विवादास्पद मामले सुलझ सकते हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कार्यो में आकस्मिक गति आयेगी. मन में प्रसन्नता रहेगी.

तुला– दूसरों के मामले में दखल से बचें. अटके कार्य पूराकरने में मित्रों का सहयोग मिलेगा. संतान आदि की चिन्ता दूर होगीं सुखदकार्यो में लाभ प्राप्त होगा.

वृश्चिक– भाग्यवर्धक अवसर मिलेंगे. दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी. परिश्रम अधिक करना होगा. कुछ मानसिक चिन्ता रहेगी. आप जिन पर भरोसा कर रहे हैं, वे आपका विरोध करेंगे.

धनु– खानपान रहन सहन में अनियमितता रहेगी. उदर विकार आदि से कष्ट होगा. समय के स्वरूप को देखकर कार्य करें.

मकर– आपके सरल स्वाभाव का लोग फायदा उठायेंगे. व्यापार व्यवसाय में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी का सहयोग रहेगा. मानसिक प्रसन्नता रहेगी.

कुम्भ- आपका कठोर व्यवहार घर में कलह का कारण बन सकता है. नई योजना लाभकारी रहेगी. आकस्मिक अतिथि आगमन होगा. पार्टनरशिप में सतर्कता बांछनीय.

मीन– अधूरी योजना फिर से शुरू कर सकते हैं. बुजुर्गो के मार्गदर्शन से लाभ मिलेगा. मातृपक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. कार्यो मे सफलता मिलेगी. संयम से काम लें.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक स्वाभाव से अच्छा सुन्दर, हष्टपुष्ट तथा सुशील तथा मिलनसार होगा. मन भावुक तथा कोमल होगा. कम बोलेगा, तथा जोभी बात बोलेगा, वह बुद्धिमानी से परिपूर्ण होगी. पिता का भक्त होगा.

व्यापार-भविष्य:-
भाद्रपद शुक्ल अष्टमीं को ज्येष्ठा नक्षत्र के प्रभाव से गुड़, खांड़, रूई, शक्कर, कपास,जूट, पाट, बारदाना, सन, हैसियन,सोना, चांदी, के भाव में उठाल आयेगा. भाग्यांक 4110 है.

पंचांग:-
रा.मि. 20 संवत् 2081 भाद्रपद शुक्ल अष्टमीं बुधवासरे शाम 6/22, ज्येष्ठा नक्षत्रे शाम 5/31, प्रीति योगे रात 9/26, विष्टि करणे सू.उ. 5/51 सू.अ. 6/9, चन्द्रचार वृश्चिक शाम 5/31 से धनु, शु.रा. 8,10,11,2,3,6 अ.रा. 9,12,1,4,5,7 शुभांक- 0,3,7.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में शिक्षा में व्यवधान आयेगा. मित्रों केसहयोग से मतभेदों में वृद्धि होगी. पारिवारिक तनाव से व्यवधान वाधित होगा. वर्ष के मध्य में पारिवारिक संबंधों में सुधार होगा. शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. वर्ष के अन्त में आत्म विश्वास बना रहेगा. मित्रों के साथ बैचारिक मंथन होगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को मित्रों से मतभेद होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को शिक्षा में व्यवधान आयेगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को बैचारिक मंथन होगा. सिंह राशि के व्यक्तियो को शत्रु पक्ष पर विजय मिलेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को तनाव का सामना करना होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को सुखद यात्रा का अवसर प्राप्त होगा. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को नियमितता का ध्यान रखना हितकर रहेगा.


Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button