साप्ताहिक राशिफल : दिनांक- 5 से 11 जनवरी 2025 तक


मेष- कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी, सुख साधनों में वृद्धि होगी, अतिथि आगमन होगा, कोई मांगलिक कार्यो की योजना बनेगी.

वृषभ- अपनी गलती मानने की बजाय दूसरों को दोष देंगे, जिससे संबंध बिगड़ सकते हैं, अधिकारियों के आदेश की अवहेलना न करें.

कुुंभ- मित्रों की कहासुनी का मलाल रहेगा, वैवाहिक चर्चाओं में सफलता मिलेगी, दूर दराज की यात्रा होगी, आर्थिक कार्यो में सावधानी रखें.

कर्क- घर में किसी अतिथि आमन होने से व्यस्तता रहेगी, अचानक किसी अनसोचे कार्यो में सम्मिलित होना पड़ेगा, मित्रता उपयोगी रहेगी.

सिंह- भावनाओं पर काबू रखें, नौकरी एवं राजकीय कार्यो में सफलता मिलेगी, मन में संतोष बना रहेगा, सोचे हुये कार्यो में संदेह रह सकता है.

कन्या- एक से अधिक कार्य शुरू करने का मन बनेगा, धार्मिक कार्यो में खर्च होगा, विवादास्पद मामलों को सुलझायें, पदोन्नति का योग है.

तुला- मेहमानों की आवाजाही रहने से व्यस्त रहेंगे, व्यापार में सावधानी रखें, कोई नवीन सुखद समाचार मिलेगा, निजी पुरूषार्थ से लाभ होगा.

वृश्चिक- बुजुर्गो के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, व्यवसाय में सफलता मिलेगी, पारिवारिक जिम्मेदारी आ सकती है, विवादास्पद कार्यो से दूर रहना हितकर रहेगा.

धनु- सकारात्मक सोच लाभकारी रहेगी, किसी कार्य में परिश्रम अधिक करना पड़ेगा, शत्रु वर्ग सक्रिय रहेगा, सूझबूझ से काम बनेगा,

मकर- जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें, परिवार में मतभेद हो सकता है, मानसिक संतुलन बनाये रखें, कामकाज के प्रति निष्ठा रहेगी.

कुम्भ- आप जिसे घाटे का सौदा समझते हैं, उसमें लाभ होगा, वाहन चलाते समय सावधानी रखें, पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी रहेगी, कामकाज के प्रति सतर्क रहें.

मीन- अधिकारियों की अनदेखी से नुकसान होगा, साहस पराक्रम में वृद्धि होगी, अतिथि आगमन होगा, संयम से कार्य करें.

व्यापार-भविष्य:-
पौष शुक्ल षष्ठी को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के प्रभाव से रूई, सूत, कपास, सूत, सन्, जूट, पाट, बारदाना, आदि के भाव में घटबढ़ रहेगी, सोना, चांदी, के भाव में उतार चढ़ाव आयेगा, भाग्यांक 2508 है.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक स्वाभाव से अच्छा मधुर एवं स्वविवेकी होगा, हष्ट पुष्ट एवं व्यक्तित्ववान होगा, शरीर कोमल होगा, यह अपनी मनमर्जी का मालिक होगा, बुद्धिमानी से काम करेगा, मित्रों की संख्या सीमित रहेगी, प्रवास का शौकीन होगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में आय के अन्य स्त्रातों में वृद्धि होगी. पूर्व निर्धारित कार्यो में सफलता मिलेगी. मन में प्रसन्नता रहेगी. वर्ष के मध्य में नौकरी की स्थिति सुखद सामान्य रहेगी. मन उद्धिग्न रहेगा. कर्मचारियों के सहयोग से कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी. वर्ष के अन्त में अत्याधिक व्यय से चिन्ता रहेगी. आर्थिक कमी महसूस होगी. मित्र से व्यर्थ का विवाद होगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी. कर्मचारियों का सहयोग रहेगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को अत्याधिक व्यय से चिन्ता होगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को आर्थिक कमी महसूस होगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को मित्र से विवाद हो सकता है, वास्ते सावधानी रखें. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को आय में वृद्धि होगी. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को कार्यो में सफलता मिलेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी.

पंचांग:-
रा.मि. 15 संवत् 2081 पौष शुक्ल षष्ठी रविवासरे रात 8/45, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्रे रात 9/11, व्यतिपात योगे प्रातः 8/59 तदुपरि वरीयान योगे रातअंत 5/59, कौलव करणे सू.उ. 6/46 सू.अ. 5/14, चन्द्रचार कुम्भ दिन 3/32 से मीन, शु.रा. 11,1,2,5,6,8 अ.रा. 12,3,4,7,9,10 शुभांक- 4,6,0.

व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
रवि ता. 05 सर्वार्थसिद्धि योग 9 बजकर 5 मिनिट रात से रातअंत तक, त्रिपुष्कर योग 9 बजकर 5 मिनिट रात से रातअंत तक, व्यतिपात योग 8 बजकर 57 मिनिट दिन तक, परमहंस योगानंद जयंती,

साप्ताहिक राशिफल : दिनांक- 5 से 11 जनवरी 2025 तक

साप्ताहिक ग्रहस्थितिः–
इस सप्ताह सूर्य धनु राशि में, वक्री मंगल कर्क राशि में, बुध धनु राशि में, वक्री गुरू वृषभ राशि में, शुक्र कुम्भ राशि में, शनि कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और चन्द्रमा कुम्भ मीन मेष और वृषभ राशि में संचरण करेगा.

ग्रहयोगों का प्रभावः–
इस सप्ताह कश्मीर उत्तराखण्ड हिमांचल प्रदेश में बर्फबारी, वायु वेग के साथ शीत लहर चलेगी. मासारम्भ में गुरू शतभिषा नक्षत्र में रहता है, इस समय गेहूं, जौ, चना, चांवल, सोना, चांदी में जोरदार घटा बढ़ी के साथ तेजी का योग बनता है. तेल तिलहन घी अनाज मूंगदाल मोटे अनाजों में तेजी होगी.

पर्व/व्रत/त्यौहार:-
शुक्रवार 10 जनवरी को पुत्रदा/पवित्रा एकादशी व्रत,
शनिवार 11 जनवरी को शनि प्रदोष व्रत,

मेष- जिद में आकर गलत फैसला लेने से बचें, उच्च अध्ययन में सफलता मिलेगी, जिस योजना को लेकर काफी समय से प्रयास कर रहे थे, उसे अंजाम तक पहंुचाने में सफलता का योग है. नौकरी में स्थान बदलने का मौका मिल सकता है, घूमने फिरने के बहाने रिश्तेदारी में जा सकते हैं, उन्नति की संभावना है, वैवाहिक चर्चाओं में सफलता मिलेगी.

वृषभ- भाग्य अनुकूल बना रहने से मुश्किल कार्य भी आसानी से बनेगा, अपनी मंजिल तक पहंुचने के लिये आपने जितनी मेहनत की है, उसका लाभ मिलेगा, वैभव विलासिता पर खर्च होगा, जो लोग आपको नकारा समझते हैं, वे भी आपकी काबलियत की तारीफ करेंगे, सरकारी मामलों में कुछ विलंब हो सकता है, सौदे का मामला सुलझेगा.

मिथुन- अपनों के व्यवहार से खिन्नता होगी, घरेलू मामलों में विपरीत स्थिति का सामना करना पडे़ेगा, सप्ताह के प्रारंभ में महत्व के कार्य करने की बजाय, रोजमर्रा की दिनचर्या ही निभाने का प्रयास करें, व्यवसाय में आप किसी अपरिचित पर अत्याधिक विश्वास न करें, स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा, आप बच्चों के लिये कुछ हद तक परेशान रह सकते हैं.

कर्क- आप खुशी के समाचार सुनेंगे, परिवार की सुख सुविधाओं का ध्यान रखें, आयात निर्यात के बड़े व्यवसाय में लाभ होगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेंगे. प्रापर्टी संबंधी विवाद हल होगा. सप्ताह के अन्त में आपके निकटस्थ विरोधी नई मुसीबतें खड़ी कर सकते हैं, शीघ्र समाधान होगा, कामकाजी महिलाओं को परेशानी हो सकती है. कारोबारी यात्रा हो सकती है.

सिंह- हंसी खुशी का वातावरण रहेगा. आपकी नौकरी की तलाश खत्म हो सकती है. पेशेवर लोगों को वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिलेगा, कारोबारी यात्राओं की अधिकता रहेगी. जल्द ही किसी बड़ी योजना को हाथ में ले सकते हैं. अपने व्यवहार और लगन का प्रयोग कर कार्यक्षेत्र में विस्तार कर सकते है.

कन्या- आप जीवन के नये आयाम छुयेंगे, अपनी मेहनत और लगन के बल पर आप अपनी स्थिति में सुधार करने में सफल रहेंगे, कार्यक्षेत्र में क्रियाशील रहेंगे. खुले मन मस्तिष्क से समस्या का हल निकालेंगे. आप किसी नये अनुबंध में शामिल हो सकते हैं, जिससे मान सम्मान में प्रगति होगी, आप जिस पर अधिक भरोसा करते हैं, वही आपकी जड़ खोदने का प्रयास करेगा. धार्मिक यात्रा की रूपरेखा बनेगी.

तुला- आपको नई नौकरी या नया कारोबार मिल सकता है, व्यापार के सिलसिले में यात्रा का योग बन रहा है, आपको करीबी रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा, बिखरे कार्य समेटने का प्रयास सफल होगा. संपत्ति के कार्यो में खर्च होगा. जानबूझकर की गई गलती की क्षमा मांगने में ही हित रहेगा. सप्ताहान्त में पारिवारिक सुखद योजना पर विचार होगा. वाहन चलाने में चोट लग सकती है.

वृश्चिक- अकेले काम का बोझ उठा लेने से आपको नुकसान हो सकता है, अपने सहकर्मियों या अधिनस्थों के कारण कुछ परेशानी हो सकती है, नये कारोबार की शुरूआत ठीक रहेगी, पुरानी गलती को सुधारकर आगे बढ़ें, जीवन आसान हो जायेगा, कार्यक्षेत्र में आप मुश्किलों का डटकर सामना करेंगे. सप्ताह में आपको अपने प्रयासों में अच्छी सफलता मिलेगी.

धनु- अपने आसपास का माहौल खुशनुमा पायेंगे, मेहमानबाजी में आनन्द महसूस करेंगे, आफिस में आपके खुुले विचारों को कोई पसंद नहीं करेगा, अतीत से वर्तमान के साथ सामंजस्य बैठाने की कोशिश करेंगे, शेयर में धन निवेश से परहेज करें, व्यवसाय में सावधानी बरतें, आपसी संबंधों में अनदेखी न करें, संतान की उन्नति होगी, गुमी वस्तु मिलने का योग है.

मकर- परिस्थिति के अनुकूल विनम्रता अच्छी सफलता दिला सकती है, बहसबाजी और मंुह पर बोलने की आदत पर रोक लगायें, कार्य और व्यापार को सिर्फ धन कमाने का साधन ही नहीं समझें, बल्कि प्रतिष्ठा का आधार भी मानें, सामाजिक जिम्मेदारी अच्छे से निभायेंगे,परिश्रम अधिक करना पड़ेगा, कार्यक्षेत्र में प्रभावशाली सिद्ध होंगे.

कुम्भ- कुछ अच्छे दोस्त बन सकते हैं, जो आगे आपकी मदद कर सकते हैं, घरेलू कार्यो को जिम्मेदारी से करें, टालमटोल की प्रवृत्ति का परिणाम हानिप्रद हो सकता है, घरेलू माहौल खुशनुमा रहेगा, सप्ताह के मध्य बढ़ते हुये खर्च सामने आयेंगे, व्यापार की कार्य योजना का विस्तार होगा, अधिक जल्दबाजी से निर्णय न करना हितकर रहेगा, सत्संग में रूचि बढे़गी.

मीन- आपको अपनी अभिरूचियों व खुशियों पर ध्यान देने का अवसर मिलेगा, आप जो चाहते हैं, उसके अनुसार अपने कार्य बनाते चले जायेंगे, भाग्य भी आपकी मदद करेगा, हिम्मत और विश्वास में वृद्धि होगी, कैरियर में पहले से अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे, आध्यात्मिक व धार्मिक कार्यो में आपकी रूचि बढे़गी, तरक्की की ऊँचाईयों पर पहंुचेंगे, लेकिन व्यक्तिगत संबंधों को भी पूरा महत्व देंगे, नई योजनाओं पर विचार होगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page