नगर पालिका मुंगेली
जवाहर वार्ड और बशीर खान वार्ड में 300 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ, पूजा पाठ के साथ शुरू हुआ कार्य

मुंगेली खबरदार न्यूज़ ✍🏻नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रोहित शुक्ला द्वारा बशीर खान वार्ड एवं जवाहर वार्ड में 300 मीटर लंबे सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय महिलाएं एवं वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और पूजा-पाठ कर कार्य की शुरुआत की गई।
बशीर खान वार्ड में पार्षद राम किशोर देवांगन तथा जवाहर वार्ड में पार्षद प्रतिनिधि मक़बूल खान की उपस्थिति में यह कार्य प्रारंभ हुआ। सभी ने मिलकर क्षेत्र की समृद्धि और सड़क निर्माण कार्य की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए नगर पालिका पूरी तरह प्रतिबद्ध है और यह सड़क निर्माण कार्य नागरिकों को सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।