सुशील शुक्ला मुँगेली ✍🏻आज 6 जुलाई 2024 को कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल मुंगेली मे संकुल प्राचार्य की अध्यक्षता एवं नोडल अधिकारी श्री अजय कुमार शतरंज डिप्टी कलेक्टर मुंगेली के मार्गदर्शन तथा मोहन मल्लाह उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली के मुख्य अतिथि में शिक्षक पालक मेगा बैठक का आयोजन किया गया ।। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना व छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ हुआ । बैठक में शासन द्वारा सुझाए गए चर्चा के 12 बिंदु के अलावा भी अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पालको से चर्चा किया गया । उपस्थित पालकों के द्वारा स्कूल एवं शिक्षक, विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सुझाव भी रखा गया साथ ही साथ कुछ आवश्यक शैक्षिक मुद्दे व स्कूल में कुछ होने वाले समस्याओं का भी पालकों के द्वारा चर्चा किया गया।। सभी पालक और शिक्षक उत्साह से इस मेगा बैठक में अपनी सहभागिता निभाए।।साथ ही मुख्य अतिथि के द्वारा साला, पालक तथा शिक्षकों के बीच में आपसी समन्वय और मिल बैठकर किसी समस्या का समाधान करने पर विशेष जोर दिया गया।। हमारे नोडल अधिकारी अजय कुमार शतरंज डिप्टी कलेक्टर के द्वारा सभी शिक्षकों एवं पालकों को बच्चों की शैक्षिक एवं सर्वांगीण विकास के पर विशेष जोर देते हुए विद्यालय को आगे बढ़ाने की बात कही । इसमें सभी का योगदान महत्वपूर्ण होता है।। कार्यक्रम में व्याख्याता संजय कुमार सोनी ने भी पालको एवं शिक्षकों को अपनी ओर से आवश्यक सुझाव और महत्वपूर्ण बिंदु पर विचार रखें । कार्यक्रम में मुंगेली संकुल के अंतर्गत की सभी शाला के पालक, प्रधान पाठक व शिक्षक, संकुल प्राचार्य कैलाश सिंह राजपूत, संकुल समन्वयक चंद्रशेखर उपाध्याय उपस्थित रहे।। कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर उपाध्याय के द्वारा तथा आभार प्रदर्शन ms कन्या की प्रधान पाठक श्रीमति सुशीला धृतलहरे के द्वारा किया गया ।