खबरदार न्यूज़ ✍🏻मुंगेली /- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली के द्वारा कक्षा 10वी एवम 12वी के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया l जिसमे मुंगेली के अल्फा पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने कड़ी मेहनत से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है l अल्फा पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा है l जिसमे कक्षा 10वी के चिरंजीव- 89% निहाल- 83% सुयश – 82% चारू- 71% के साथ स्थान प्राप्त किए हैं, इसके साथ ही आदि अन्य छात्र छात्राओं ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया l अल्फा पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के डायरेक्टर डाक्टर सुमीत तिवारी ने सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दिए l स्कूल के प्राचार्य प्रवीण कुलदीप ने कहा कि छात्र छात्राओं ने मेहनत एवम लगन से श्रेष्ठ अंक लाकर स्कूल का नाम नगर में रोशन किए है l स्कूल के डायरेक्टर डाक्टर सुमीत तिवारी ने बताया कि अल्फा पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के द्वारा छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में सलेक्शन देने वाले आचार्य इंस्टीट्यूट के द्वारा टाईअप किया गया है l जिसमे 6वी से लेकर फाउंडेशन तथा 9 वी से लेकर 12 वी तक NEET एवम JEE जैसे इंजीनियरिंग और मेडिकल इंट्रेंस एक्जाम की कोचिंग बच्चों को फ्री में स्कूल समय पर ही दी जाएगी l इसके लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा l इस प्रकार शाम के समय बच्चों का अतिरिक्त समय बचेगा जिसमें बच्चे अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी me होने वाले खेलों का प्रशिक्षण ले सकेंगे.. इस प्रकार अल्फा स्कूल में बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा..
छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।