Breaking

CM पद से हटने के बाद क्यों चर्चा में हैं शिवराज सिंह चौहान, सरकारी बंगले का नाम रखा ‘मामा का घर’, सबको बताया अपना नया पता


भोपाल: मामा के नाम से विख्यात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने शासकीय आवास का नाम भी “मामा का घर” रख लिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में सब को अपना नया पता बताया।बी-8, 74 बंगला; उसका नाम हमने रख दिया, मामा का घरउन्होंने कहा कि अभी हमारा पता है, बी-8, 74 बंगला; उसका नाम हमने रख दिया, मामा का घर। इसके पहले मुख्यमंत्री रहते हुए वे श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस में रहते थे। लेकिन सीएम के पद से हटने के बाद अब वे लिंक रोड पर बने सरकारी बंगले में रहने आ गए हैं।कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता हैआगे सीएम ने कहा कि कहीं न कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा यार। कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। लेकिन वह किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है। ये चिंता मत करना। मेरी जिंदगी आपके लिए है, जनता-जनार्दन के लिए है, बेटा-बेटियों के लिए है, मेरी बहनों के लिए है।आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगाइस धरती पर इसलिए आया हूं मैं, तुम्हारी जिंदगी से दुख दर्द दूर करने, आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा, जिंदगी जितनी बेहतर बनेगी, बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। दिन और रात उसके लिए काम करेंगे।: भांजे-भांजियों से मेरा प्यार और विश्वास का रिश्ता है:पूर्व सीएम ने कहा कि पूरा प्रदेश मेरा परिवार है और परिवार के रिश्ते पदों से नहीं होते, वो दिल के रिश्ते होते हैं, आत्मा के रिश्ते होते हैं और दिल और आत्मा के रिश्ते पदों के साथ बदलते नहीं है। इसलिए भाई और बहन, भांजे-भांजियों से मेरा प्यार और विश्वास का रिश्ता है। इस रिश्ते की डोर कभी टूटेगी नहीं।अपने भाई-बहन और भांजे-भांजियों की सेवा मैं लगातार करता रहूंगा

:अपने भाई-बहन और भांजे-भांजियों की सेवा मैं लगातार करता रहूंगा। मैं जहां रहूंगा वो प्यार का घर होगा, मामा का घर इसलिए मामा का घर है। यहां से जनसेवा का यज्ञ लगातार चलता रहेगा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के नाते, पार्टी द्वारा दिए गए कार्य को पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ करूंगा और जनता की सेवा निरंतर चलती रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page