Breaking

देश-दुनिया की बड़ी खबरों


पेरिस से लौटी भारतीय हॉकी टीम, एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत

Breaking News Hindi LIVE (10 अगस्त 2024 आज की ताजा खबर): जेल से रिहा होने के बाद आज पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आज सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक कई कार्यक्रम हैं। पीएम मोदी आज केरल के बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित वायनाड का दौरा करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुगर कॉन्क्लेव और राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार 2022-23 समारोह में भाग लेंगे। PM मोदी ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान अमन सहरावत को बधाई दी है। देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बने रहिए  

जेल से रिहा होने के बाद आज कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे मनीष सिसोदिया

वायनाड का दौरा करेंगे पीएम मोदी, आज तबाह हुए इलाकों का हवाई सर्वेक्षन भी करेंगे

अमित शाह आज शुगर कॉन्क्लेव और राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार 2022-23 समारोह में भाग लेंगे

शेख हसीना के भारत में रहने पर बोली बीएनपी, कहा- यह भारत सरकार और पूर्व पीएम का फैसला

PM मोदी ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान अमन सहरावत को दी बधाई

पेरिस से दिल्ली पहुंची भारतीय हॉकी टीम, एयरपोर्ट पर शानदार स्वागतभारतीय पुरुष हॉकी टीम भारत लौट आई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया है। भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर जीत हासिल की थी। 

  • 08:00 AM, Aug 10 2024जेल से रिहा होने के बाद आज कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे मनीष सिसोदिया
  • 08:00 AM, Aug 10 2024वायनाड का दौरा करेंगे पीएम मोदी, आज तबाह हुए इलाकों का हवाई सर्वेक्षन भी करेंगे
  • 08:00 AM, Aug 10 2024अमित शाह आज शुगर कॉन्क्लेव और राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार 2022-23 समारोह में भाग लेंगे
  • 08:00 AM, Aug 10 2024शेख हसीना के भारत में रहने पर बोली बीएनपी, कहा- यह भारत सरकार और पूर्व पीएम का फैसला
  • 08:00 AM, Aug 10 2024PM मोदी ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान अमन सहरावत को दी बधाई
  • 12:08 AM, Aug 10 2024SC/ST आरक्षण में नहीं लागू होगा क्रीमीलेयर सिस्टम: मोदी कैबिनेटकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को कहा कि भीम राव आंबेडकर के दिए संविधान में अनुसूचित जातियों (एससी) और अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के आरक्षण में ‘मलाईदार तबके’ (क्रीमी लेयर) के लिए कोई प्रावधान नहीं है। ‘क्रीमी लेयर’ का तात्पर्य एससी एवं एसटी समुदायों के उन लोगों और परिवारों से है जो उच्च आय वर्ग में आते हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णयों के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में उच्चतम न्यायालय के उस हालिया फैसले पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें एससी और एसटी के लिए आरक्षण के संबंध में कुछ सुझाव दिए गए थे। उन्होंने कहा कि बी आर आंबेडकर के दिए संविधान के अनुसार, एससी-एसटी आरक्षण में ‘क्रीमी लेयर’ के लिए कोई प्रावधान नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page