मुँगेली प्रीतेश आर्य ✍🏻श्री रामदेव बाबा मेला समिति के द्वारा भादो मेला के अवसर पर श्री रामदेव बाबा जन्मोत्सव महापर्व हर्ष उल्लास के साथ 4 सितबर से 13 सितंबर तक दस दिवसीय मेला का आयोजन श्री रामदेव बाबा मंदिर परिसर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया इस मेले में प्रभात फेरी, बाबा की भक्ति,बच्चों का फैंसी ड्रेस, समूह नृत्य, सुंदरकांड पाठ, बाबा की अखंड फेरी का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया है कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा के भक्त दिनेश गोयल,सुनील जोशी, विनोद शर्मा, गिरीश सुथार,अमन सोनी, ललित शर्मा, राकेश जोशी, तुषार खत्री, धीरज सोलंकी एवं महिला मंडल से उमा शर्मा,सुमन सोनी, उमा तवर,मधु गोयल, जया सुथार, रंजना सोनी, सुजाता शर्मा झरना सोलंकी बैठक में उपस्थित रहे।