Breaking

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में हिन्दू धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच की बैठक सम्पन्न


मुँगेली प्रीतेश आर्य ✍🏻, हिन्दू धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच के तत्वावधान में ठाकुर समाज के भवन मंगल भवन मुंगेली में बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर हिंसा के विरोध में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 14 अगस्त को कम्युनिटी हॉल में सभा के बाद कैंडल मार्च निकालने और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर बिलासपुर से आए भट्ट कोचिंग के संचालक, पूर्णेद्दु भट्ट, ने कहा, “भारत के चारों ओर के देश भारत के खिलाफ हो गए हैं और अब बांग्लादेश भी उनमें शामिल हो गया है। यह एक चिंता का विषय है।”

मंच के संचालनकर्ता, सामाजिक और पर्यवरण कार्यकर्ता आकाश परिहार ने कहा कि, “बांग्लादेश में हो रही हिंसा की घटनाएं मीडिया में वायरल हो रही हैं, जो कि अत्यंत विचलित कर देने वाली हैं। तथापि, तथाकथित सेक्युलर संगठन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। फिलिस्तीन पर मातम मनाने वाले ये सेक्युलर संगठन कभी भी भारत के ही निवासी रहे हिन्दुओं पर हो रही हिंसक घटनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते।”

हिन्दू धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच के संरक्षक, भैयालाल परिहार, ने कहा, “हमें संगठित होकर इन हिंसक घटनाओं का विरोध जताना चाहिए।”

बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन भोजवानी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “हम सभी को कैंडल मार्च निकाल कर और ज्ञापन देकर विरोध जताना चाहिए।”

इस बैठक में मुंगेली के विभिन्न समाज के प्रमुखों के अलावा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। प्रमुख रूप से दिनेश सोनी (अध्यक्ष, विहिप), शिव कुमार बंजारा, ब्रम्हदत्त त्रिपाठी , अविनाश सारथी,यश गुप्ता,अवधेश शुक्ला, विजय नन्दवानी, राकेश साहू, मोहन साहू, दीपक सोनकर, रामशरण यादव, मिथलेश केशरवानी, रमेश कुलमित्र, देवी सिंग सोलंकी, विनोद रायसागर, रोशन पांडेकर अरुण पोपटानी , खालसा संघ के अध्यक्ष गुरजीत मक्कड़, पुष्पराज सिंह, कोमल शर्मा, और प्रभाकर सिंह विक्रम देवांगन, कृष्ण चंद्र ताम्रकर, चंद्रशेखर जायसवाल, प्रवीण सोनी, लवसिंह, आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page